गाजियाबाद में मिले शवों शिनाख्त, पति-पत्नी निकले

डिप्रेशन के शिकार पति ने पत्नी की हत्या के बाद कर ली खुदकुशी

 गाजियाबाद में मिले शवों शिनाख्त, पति-पत्नी निकले

गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम क्षेत्र में नशा मुक्ति केन्द्र के पास मंगलवार सुबह मिले दो शवों की शिनाख्त थोड़ी देर में पुलिस ने कर ली है। मृतक दम्पति थे। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि डिप्रेशन के शिकार पति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि मधुबन बापूधाम क्षेत्र में नशा मुक्ति केन्द्र के पास दो शव पाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम तथा फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। दोनों शवों के ऊपर फायर आर्म इंजरी के निशान है। घटनास्थल पर मोबाइल फोन और कार मिली है। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुट गई।

कुछ ही घंटों ने शवों की शिनाख्त महेन्द्रा एन्क्लेव के रहने वाले विनोद चौधरी और उनकी पत्नी दीपक चौधरी के रूप में हुई है। शव के पास से फायरशुदा एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि विनोद काफी दिनों से डिप्रेशन के शिकार थे। हर बात में फौरन ऐग्रेसिव हो जाते थे।कई बार इन्होंने अपने परिजनों से ये भी कहा था कि मैं मरूंगा तो अपनी पत्नी को साथ लेकर मरूंगा। प्रथमदृष्टया पूरे प्रकरण में ऐसा प्रतीत होता है कि विनोद चौधरी ने अपनी पत्नी की हत्या करके स्वयं आत्महत्या कर ली है। इनकी किसी से कोई भी प्रकार की रंजिश नहीं थी। कुछ दिन पहले ये कहीं से तमंचा लाकर अपनी गाड़ी में छुपाकर कर रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

Tags: Ghaziabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

तेंदुआ 11 दिन बाद भी विभाग की पकड़ से बाहर तेंदुआ 11 दिन बाद भी विभाग की पकड़ से बाहर
अल्मोड़ा। नगर के समीप माल गांव में 23 जून की शाम तेंदुए ने हमला कर पिता और बेटे को गंभीर...
तीन हजार किलोमीटर 90 दिन में तय कर अल्मोड़ा वन क्षेत्र में पहुंचे गिद्द
हिमाचल में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट, चार जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी
मप्र में 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को दी जाएगी साइकिल
छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति में बम की सूचना से मचा हड़कम्प
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बस अड्डा/बस पार्क नियामक प्राधिकारी गठन की बैठक सम्पन्न,
बलरामपुर : कई स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें , बच्चों की पढ़ाई प्रभावित