शिक्षित युवाओं से ही देश का भविष्य संभव - सूर्य देव त्यागी पूर्व विधायक 

शिक्षित युवाओं से ही देश का भविष्य संभव - सूर्य देव त्यागी पूर्व विधायक 

शिक्षित युवाओं से ही देश का भविष्य संभव हो सकता है , जिस समाज व देश के युवा ज्यादा शिक्षित व ज्ञानी होंगे उसे समाज व देश का उन्नति उतने ही ज्यादा होगी। यह बातें गुरुवार को मनेर नगर परिषद के हिमालयन वर्ल्ड स्कूल परिसर में वार्षिक खेलकूद महोत्सव के दौरान मनाते हुए कहीं गई। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मनेर विधानसभा के पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी , नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद , पूर्व मुखिया जयप्रकाश शर्मा, स्कूल प्रबंधन ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। मनेर विधानसभा के पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है ताकि शरीर का फायदेमंद हो सके। छात्राओं को बीच संदेश दिया कि पढ़ाई ही सबसे बड़ी पूंजी है। इसलिए शिक्षा से बेहतर और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। जैकी कुमार 100 मी० रेस में प्रथम स्थान (बालक वर्ग ) तथा नंदनी कुमारी (बालिका  वर्ग ) पर रहे I अनिकेत कुमार IX साइकिल रेस में तथा नीरज कुमार फील्ड और ट्रैक इवेंट्स  में प्रथम स्थान पर रहे I अरावली हाउस के विजेता होने पर ‘हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल के प्रचार्य कुणाल गौतम ने बधाई दी। कार्यक्रम में आए हुए अतिथि एवं विद्यालय समिति के प्रबंधक निर्देशक राहुल कुमार ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। एवं उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित एवं अनुशासित किया जाता है। इस मौके पर डायरेक्टर नवल किशोर, प्राचार्य विकास कुमार, समाजसेवी युवा नेता गोपाल त्यागी, संजीव कुमार , विनय कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...