हिंडाल्को यूटिलिटीज़ विभाग के खिलाड़ियों का अभिनंदन समारोह आयोजित
रेणुकूट(सोनभद्र)। हिण्डाल्को रेणुकूट में में यूटिलिटीज विभागकी तरफ से ऑडिटोरियम में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभाग की तरफ से विभिन्न खेलों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिकारियों-पर्यावरण विभाग के प्रमुख मुकेश मित्तल, प्रोजेक्ट्स विभाग के प्रमुख बीपी शर्मा, स्टोर हेड संजीव गुप्ता, ब्वॉयलर एंड को-जेनरेशन विभाग के प्रमुख कैलाश प्रधान, विवेकानंद, लैब प्रमुख-सुनील मिश्रा, एचआर विभाग के राजेश इंदौलिया, आरती सोनावणे समेत अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात गणेश वंदना की प्रस्तुति की गई व राम धुन पर एक मनमोहक प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया।विभिन्न नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियों के साथ ही शुभम, रोहित, विभव द्वारा “अनपढ़ बीवी” नामक लघु नाटिका का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। जहां एक ओर शिव शर्मा व जितेन्द्र के मनमोहक गीतों ने समां बांध दिया, वहीं कृष्णा और उनकी टीम तथा सर्वेश एवं टीम के द्वारा प्रस्तुत ग्रुप डांस ने सबको ताली बजाने पर विवश कर दिया। आकाश व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी नृत्य पर वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब ठुमके लगाए।
अतुल श्रीवास्तव, अभिषेक व उनकी टीम द्वारा लेजी डांस की प्रस्तुति दी गई।इसके उपरान्त विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों-अभिषेक तिवारी, प्रभात, विकास, जाबिर हुसैन, पुनीत, विभव, अमन, किशन, पीयूष, सर्वेश, ऋतिक, सोमेश, संदीप, अभिषेक, अनुज, पुष्पेन्द्र आदि खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। दौरान मुकेश मित्तल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और अगले वर्ष के लिए इस वर्ष जीते गए पदकों के दोगुने पदक जीतने का टारगेट भी दिया। कार्यक्रम के अंत में सुनील मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं पर्यावरण विभाग के महेंद्र तिवारी ने बहुत ही खूबसूरती से मंच का संचालन किया।
टिप्पणियां