फर्म की शुरुआत करते सीएमडी आशीष श्रीवास्तव अन्य

फर्म की शुरुआत करते सीएमडी आशीष श्रीवास्तव अन्य

अयोध्या वासियों को एक वर्ष तक बिना प्रोसेसिंग फीस गृह ऋण दिलाएगी डिवाइन एजेंसी :आशीष

अयोध्या। ज्येष्ठ मंगल को श्री राम लला के दर्शन उपरांत डिवाइन एंटरप्राइज़स के सीएमडी आशीष श्रीवास्तव ने वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध नागरिकों के साथ एलआईसी स्थापना दिवस की पूर्वसंध्या पर बैठक कर अपनी फर्म द्वारा दी जा रही सेवाओ की जानकारी देते हुए बताया प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा वर्ष में और अपनी फर्म के 11 वर्ष होने पर अयोध्या मंडल के वासियों के लिए अपने घर बनाने के सपने को पूरा करने में एलआईसी होम लोन के लिए आवेदन पत्रों पर उनकी फर्म अगले एक वर्ष तक कोई प्रक्रिया शुल्क नहीं लेगी तथा आसानी से गृह ऋण उपलब्ध कराने में सहयोग करेगी।
 
उन्होंने बताया 11 वर्ष पूर्व अपना भी एक घर हो के सपने देखने वालों की मदद के लिए कंपनी डिवाइन मेसर्स की स्थापना की और तब से अभी तक लगभग 12, हज़ार लोगों को सहयोग किया है , वर्तमान में वह इस माध्यम से तीन से चार सौ करोड़ का ग्रहऋण सहयोग करा ले जाते है जिससे बहुत से लोगो का स्वप्नसारथी बनने की खुशी होती है। इस अवसर पर शिशिर कुमार मिश्रा अमित श्रीवास्तव राजू पाठक अविनाश कश्यप अवधेश पाण्डेय विजय शंकर छोटूत्रिपाठी, रवि प्रकाश श्रीवास्तव आदि  उपस्थित रहे।
Tags: Ayodhya

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां