बच्चो द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों का पालन हेतु जागरूक किया गया
संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु हीरालाल इंटर कॉलेज, खलीलाबाद से मधुकुंज तक एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के बच्चो द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया साथ ही नियमो के पालन हेतु शपथ दिलाई गई तथा यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी । । इस दौरान एआरटीओ प्रियम्बदा सिंह, प्रधानाध्यापक रामकुमार सिंह, चौकी प्रभारी गोला बाजार मनीष कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियां