गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने बिखेरी छटा

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने बिखेरी छटा

हरदोई। सुरसा क्षेत्र के खजुरहरा मजरा उम्मरपुरवा स्थित दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूली बच्चों ने मंचीय कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बृहस्पतिवार की सुबह से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्याम जी मिश्रा युवा नेता मलिहामऊ ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी की। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के जरिये युवाओं को आगे बढ़कर देश के विकास में योगदान देना होगा। आज के युग में युवाओं के गलत दिशा में भटकने से रोकना हम सभी का दायित्व है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना वर दे बीणा वादिनी वर दे से किया, इसके उपरान्त स्वागत गान प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत नमन करूं मां तेरे चरणों में राजस्थानी नृत्य आयो रे मारा पिया घर आयो की जोरदार प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी।
 
बच्चों द्वारा नाटक धरती कहे पुकार के, आज है सन्डे, मेरे घर राम आये हैं, आओ तुम्हे चांद पर ले जाएं, हम भीमराव के बच्चे हैं, नारी सशक्तीकरण, शोषल मीडिया ड्रामा नाटय के अद्वितीय मंचन के जरिये लोगों को आतंकवाद से लड़ने का सन्देश दिया। कार्यक्रम में घर आजा परदेसी, तेरा देश बुलाए रे गीत सहित अन्य कार्यक्रम में अनामिका, प्रिया देवी, प्रतीज्ञा द्विवेदी, शालू पाल, रिन्की, शिखा, पूर्णिमा वर्मा, अंशिका राठौर आदि बच्चियों के अभिनय की लोगों ने खूब प्रसंशा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के संरक्षक योगराज वर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में उदय प्रताप सिंह पाल, अरुणेश मिश्रा, रामचन्द्र सक्सेना, आदि लोग मौजूद रहे।
 
Tags: Hardoi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
मेष जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है।  व्यापार को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे।  काम रुक-रुककर पूर्ण होंगे। प्रेमी जन...
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल