सभासद की अनदेखी से चेयरपर्सन की कोशिशों पर फिर रहा पानी, शहबाजपुर में जलभराव व कूड़े के ढेर 

सभासद की अनदेखी से चेयरपर्सन की कोशिशों पर फिर रहा पानी, शहबाजपुर में जलभराव व कूड़े के ढेर 

 

बदायूं। सभासद व पालिका कर्मियों की उदासीनता के चलते शहर के वार्ड 5 मोहल्ला शहबाजपुर में चौतरफा गंदगी का साम्राज्य है। बता दें कि जब से नगर पालिका चेयरपर्सन पद पर फात्मा रजा आसीन हुई हैं शहर के वार्डों में सफाई व्यवस्था को लेकर  प्रयासरत है। मगर सभासद और सफाईकर्मियों की अनदेखी के चलते कुछ वार्ड अब भी सफाई व्यवस्था से महरूम हैं।

आज सोमवार को हमारे संवाददाता ने शहर के वार्ड नंबर 5 मोहल्ला शहबाजपुर का भ्रमण किया तो बरेली रोड से शहबाजपुर तकिया में प्रवेश करते ही एक छोटे तालाब और कचरे से गुजर कर ही निकलना पड़ा। वहीं पास के नाले के हालत बद से बदतर मिले। नाला पूरी तरह कूड़े कचरे से पटा मिला। जगह जगह कूड़े के ढेर से निकलती दुर्गंध के चलते एक पल रुकना मुश्किल था। जानकारी करने पर पता चला कि यहां का कूड़ा कभी कभार ही उठता है कई बार नगर पालिका सभासद से भी कहा मगर कोई सुनने वाला नहीं है। गंदगी और बरसात के चलते मच्छरों का प्रकोप भी बड़ने लगा है। पूरा वार्ड गंदगी की मार झेल रहा है।अधिकतर लोगों ने गंदगी के लिए मौजूदा सभासद को ही जिम्मेदार ठहराया।

इस बाबत जब पालिका चेयरपर्सन फात्मा रज़ा से बात की तो उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभासदों  को भी विशेष रूप से कहा गया है कि किसी वार्ड से सफाई व्यवस्था की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। बोली हम शीघ्र ही दिखवाते हैं और सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जहां कूड़े दान रखे हुए है उसी में कूड़ा फेंके। जहां कूड़े दान नहीं है वहां भी शीघ्र कूड़ेदान रखवाए जा रहे हैं।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां