चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने की अलाव की व्यवस्था 

चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने की अलाव की व्यवस्था 

 

बदायूं। चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने ठंड को नज़र रखते हुए शहर मे जगह जगह अलाव की व्यवस्था की है। भीषण ठंड से निजात दिलाने के लिए चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने जगह जगह अलाव जलवा दिए हैं। जिससे लोगों को ठंड से निजात मिल सके। चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने बताया कि शहर में काफी जगहों पर अलाव लगवा दिए गए हैं। अगर कहीं भी अलाव लगवाने की आवश्यकता हो तो नगर पालिका में आकर बता दें। तुरंत अलाव लगवा दिया जाएगा।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां