पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की मनाई जयंती
On
बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने महानगर कार्यालय पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर को प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था, उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू थे, वह भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी, उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय द्वारा डायरेक्ट की उपाधि से सम्मानित किया गया था।
इंदिरा जी बचपन से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रही, 1930 में उन्होंने बच्चों के सहयोग के लिए वानर फौज निर्माण किया। बांग्लादेश के निर्माण में उनका विशेष योगदान रहा। 1959 से लेकर 1960 तक वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनी, 1980 में योजना आयोग की अध्यक्ष भी रही, भारत में वह आयरन लेडी के नाम से से मशहूर रही, हमें उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें पर शत-शत नमन।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पीसीसी सदस्य चारु मल्होत्रा, पीसीसी सदस्य एवं महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुबोध जौहरी एवं अनिल देव शर्मा, महासचिव डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, महानगर महासचिव फिरोज सचिन, महासचिव राजेश कुमार, दिनेश वाल्मीकि, रफीक ठेकेदार, प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव हसनैन अंसारी, महानगर सचिन रतन सक्सेना, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आफताब अंसारी, अफसर खान, रवि शर्मा कांग्रेसी मौजूद रहे।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 05:24:42
इंग्लैंड:शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाज...
टिप्पणियां