शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर हुई थी। हालांकि बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार गिरते चले गए। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत और निफ्टी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स, इंफोसिस और ट्रेंट लिमिटेड के शेयर 4.31 प्रतिशत से लेकर 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, कोल इंडिया और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 5.56 प्रतिशत से लेकर 1.75 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,458 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 303 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 2,155 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 22 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 73.18 अंक की तेजी के साथ 77,384.98 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 76,931.77 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 375.25 अंक लुढ़क कर 76,936.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 1.95 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 23,383.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली तेज कर देने के कारण ये सूचकांक लाल निशान में गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 115.85 अंक की कमजोरी के साथ 23,265.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 77,311.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 178.35 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,381.60 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विश्व वन दिवस गुजरात में  इस वर्ष ‘फॉरेस्ट्स एंड फूड’ की थीम पर  मनाया जा रहा है विश्व वन दिवस गुजरात में इस वर्ष ‘फॉरेस्ट्स एंड फूड’ की थीम पर मनाया जा रहा है
गांधीनगर। पेड़ों तथा वनों के महत्व के प्रति जन जागरूकता के लिए 21 मार्च को विश्व वन दिवस मनाया जाता...
जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या
बलरामपुर जिले में दोपहर में हुई रिमझिम बारिश से गिरा तापमान
अभिनेता जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट',  की कमाई में गिरावट
जिस जज ने कहा ‘लड़की के स्तन पकड़ना रेप नहीं’, जानिए उनके और कारनामे
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को मिला ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर अस्वस्थ, ऑर्किड अस्पताल में भर्ती