रिलायंस जियो और एयरटेल ने ग्राहकों के लिए पेश किए सस्ते रिचार्ज प्लान्स

रिलायंस जियो और एयरटेल ने ग्राहकों के लिए पेश किए सस्ते रिचार्ज प्लान्स

जियो और एयरटेल: रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ही देश की नंबर एक और नंबर दो टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास करीब 49 करोड़ ग्राहकों का यूजर बेस है तो एयरटेल के पास करीब 38 करोड़ ग्राहकों का। दोनों ही कंपनिया अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से कुछ समय पहले टेलिकॉम कंपनियों के निर्देश दिया गया था कि वे ग्राहकों के लिए बिना डेटा वाले सस्ते प्लान्स लॉन्च करें। इस निर्देश को मानते हुए जियो और एयटेल ने सस्ते प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। 
 आप जियो या फिर एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर हैं। जियो और एयरटेल दोनों ने ही मोबाइल यूजर्स की बड़ी परेशानी खत्म कर दी है। दोनों ही कंपनियों ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए बिना डेटा वाले दो-दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर किए हैं। हम आपको दोनों ही कंपनियों के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Jio का 1748 दिन वाला प्लान
रिलायंस जियो ने ट्राई का निर्देश मानते हुए अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए बिना डेटा वाला सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है। जियो ने लिस्ट में 1748 रुपये का नया रिचार्ज प्लान शामिल किया है। जियो का यह रिचार्ज प्लान ग्राहकों को 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में आप 336 दिनों तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान के साथ आप एक बार में करीब 11 महीने के रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। 

फ्री कॉलिंग के साथ आपको प्लान में फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। जियो के प्लान में आपको कुल 3600 SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं। आपको ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए जियो सिनेमा का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है।

Airtel का 1849 रुपये का प्लान
ट्राई के निर्देश पर एयरटेल ने 1849 रुपये में बिना डेटा वाला सस्ता प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इसमें भी लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। एयरटेल अपने करोड़ों ग्राहकों को इस बिना डेटा वाले प्लान में 3600 फ्री एसएमएस भी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में आपको फ्री हैलो ट्यून्स का भी ऑफर मिलता है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां