सोने की कीमत में तेजी जारी, चांदी भी उछला

सोने की कीमत में तेजी जारी, चांदी भी उछला

नई दिल्ली। शादी के सीजन की वजह से देश के सर्राफा बाजारों में आज भी तेजी का माहौल बन हुआ है। देशभर के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज सोने की कीमत 64 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब रिकॉर्ड की गई। इसी तरह चांदी की कीमत में भी आज तेजी दर्ज की गई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज चांदी 80,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। माना जा रहा है कि शादी के सीजन की वजह से आने वाले दिनों में देश के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में अभी और तेजी आ सकती है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 63,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 63,810 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 64,530 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 59,150 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा मुंबई में 24 कैरेट सोना 63,760 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 63,760 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 63,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं, पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 63,810 प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 58,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 63,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में आज तेजी का रुख है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरू, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 63,760 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 58,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखनऊ पहुंचें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा , करेंगे राउंड टेबल बैठक लखनऊ पहुंचें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा , करेंगे राउंड टेबल बैठक
लखनऊ। लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की सुबह एयरप्लेन से विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा पहुंचें। विश्व...
फिरोजाबाद में बाउंड्री के अंदर दो शव पड़े मिले
आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी
कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल