अपना मान सम्मान बरकरार रखने के लिए एकजुट हो ब्राह्मण समाज:मुनीश शर्मा
On
रामपुर:वर्तमान समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए ब्राह्मण समाज को एकजुट होना बहुत ज़रूरी है।समाज में अपना मान-सम्मान बनाए रखना मुश्किल होता जा रहा है।ब्राह्मणों को पीछे धकेलने के लिए सुनियोजित षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।अगर समय रहते हमने इस पर ध्यान नहीं दिया तो आनेवाली पीढ़ी के लिए इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।ब्राह्मण समाज पर हो रहे बाहरी आघातों का मुँह तोड़ जवाब देने के लिए एक मंच पर आना अब आवश्यक हो गया है।यह विचार सभा के ज़िलाध्यक्ष मुनीश चंद्र शर्मा ने सिविल लाइन स्थित विकास पांडेय के आवास पर आयोजित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा रामपुर की बैठक में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जब जब समाज को आवश्यकता हुई है ब्राह्मणों ने स्वयं कष्ट सहकर समाज को दिशा दी है।अपने जप तप त्याग और तपस्या के बल पर ब्राह्मण समाज ने संपूर्ण समाज को कष्टों से मुक्त कराया है।किंतु आज परिस्थितियों विपरीत हैं।राजनीतिक क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहनेवाला ब्राह्मण समाज आज उपेक्षा का शिकार हो रहा है।इसलिए न केवल सामाजिक रूप से बल्कि राजनीतिक रूप से भी ब्राह्मण समाज को शक्तिशाली बनने की आवश्यकता है।ज़िला महामंत्री सौरभ पाठक ने कहा कि इस बार भगवान परशुराम का प्राकट्य उत्सव दस मई को मनाया जायेगा।
इसके लिए जनपद भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।जनपद की सभी तहसीलों में धार्मिक कार्यक्रम,विचार गोष्ठी,शरबत वितरण और यज्ञ आदि किए जाएँगे।जिनका मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज को एकजुट करना है।भगवान परशुराम की पूजा अर्चना से शुरू हुए कार्यक्रम का संचालन अनुभव वशिष्ठ ने किया अध्यक्षता मुनीश चंद्र शर्मा ने की तथा विकास पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुनीन्द्र शर्मा,पुनीत पाठक,विकास शर्मा,अनुभव वशिष्ठ वासु पांडे आदि ने विचार व्यक्त किए।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 : इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
19 Jan 2025 04:43:03
मेष समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है। किसी काम को लेकर पार्टनरशिप कर सकते हैं।जीवनसाथी से अपने मन
टिप्पणियां