भोजपुरी फिल्म 'उल्टा फेरा' का हुआ प्रमोशन, रामनगर के कई स्थानों पर होगी फिल्म की शूटिंग
बाराबंकी। दीप फिल्मस एन्ड डिस्ट्रीब्यूशन के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘उल्टा फेरा’ का जनपद के माया लाॅन में भव्य प्रमोशन हुआ। इस दौरान कई नेता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।निर्माता-निर्देशक कुलदीप कुमार तथा लेखक लाल जी यादव ने बताया कि यह दो शादीशुदा लोगों की कहानी है, जो शादी के बंधन में बंधने के बाद छोटी-छोटी बातों में आकर नाता तोड़ लेते हैं। उन्हीं टूटे बंधनों को फिर से जोड़ने की कहानी इस फिल्म में फिल्माई जाएगी। भोजपुरी हीरोइन मनीषा यादव, हीरो कुलदीप कुमार मिश्रा के अलावा कलाकार राम सुजान सिंह, अनूप अरोड़ा, सोनू पांडेय, दीपक सिगार, संजय पाण्डेय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग रामनगर, बाराबंकी व लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर होगी। इसमें संगीत दिया है छोटे बाबा ने, जबकि गायक प्रियंका सिंह, मोहन राठौर, आलोक कुमार, खुसबू हैं। गाने भोजपुरी व हिंदी दोनों में फिल्माए जाएंगे। प्रमोशन के अवसर पर सांसद की पत्नी उर्मिला रावत, देवीपाटन मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, कपिल पांडेय, अलका मिश्रा, चंद्र मोहन पांडेय, हरि नाथ शुक्ला, टिल्लू सिंह, गुड्डू सिंह, डाॅ वीरेंद्र पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियां