कांग्रेस के 139 में स्थापना दिवस का आयोजन
On
सहारनपुर- कांग्रेस के 139 में स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय व महानगर कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I
आज दोनों कांग्रेस कार्यालयों में ध्वजारोहण पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने सभी को कांग्रेस के 139वे स्थापना दिवस के मौके हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कांग्रेस के झंडे के नीचे अनेकों अनेक कुर्बानियां और अपने जीवन की आहुति देकर इस देश की आजादी के लिए संघर्ष किया,
जिनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता हम अपने समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को शत-शत नमन करते हैं Iसुरेंद्र कपिल ने अपने संबोधन में देश की आजादी में कांग्रेस के संघर्ष व आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज कांग्रेस स्थापना दिवस पर कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुंचकर सभी नागरिकों को सच्चाई से अवगत कराकर भाजपा के दुष्प्रचार तंत्र से बचना होगा I
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण चौधरी एवं कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि आज हम कांग्रेस की उस विचारधारा एवं संस्कृति के समक्ष नतमस्तक होते हैं, जिसने इस देश में गंगा-जमुनी तहजीब और सर्वधर्म समभाव की परंपरा के साथ-साथ देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कार्य किया है I सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी से संगठन की मजबूती हेतु काने की अपील की I
कांग्रेस स्थापना दिवस को पीसीसी धर्मपाल जोशी, पीसीसी नरेंद्र शर्मा, पीसीसी धर्मवीर जैन, पीसीसी अक्षय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत सिंह निक्कू, मनीष त्यागी, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, एससी एसटी के जिला अध्यक्ष मुनीष सहगल ने भी संबोधित किया I
कार्यक्रम का सफल संचालन महानगर महासचिव अमरदीप जैन ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीसीसी नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी, सोमपाल कश्यप, काजी शौकत, हरिओम मिश्रा, नीरज कपिल, गुलशेर मुद्दा, अमरदीप जैन, पंडित सुमन शर्मा, राजन बिरला, अवनीश गोयल, आरिफ मंसूरी, रवि कुमार, सोनू पठान, मुरसलीन, सरदार प्रभजीत सिंह, सचिन कुमार, फिरोज खान, बॉबी सिंह, बरकत अंसारी, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी शर्मा, सुमित भारती, मनीष सैनी, राकेश वर्मा, नसीब खान सहित भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags: Saharanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां