शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 141 अंक उछला

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार से स्थिर संकेतों के बीच हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का सेंसेक्स 141.15 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 65,817.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 40.85 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19,716.30 पर ट्रेंड कर रहा है आज शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई, लेकिन दोनों प्रमुख सूचकांक ने जल्द वापसी कर ली। फिलहाल सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर में तेजी और 14 शेयरों में गिरावट है। इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 65,665.87 और एनएसई का निफ्टी 19,674.70 के स्तर पर ट्रेडिंग किया। सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और टाटा स्टील नुकसान में हैं, जबकि एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर अभी फायदे में हैं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 742 अंक की तेजी के साथ 65,675 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 231 अंक की तेजी के साथ 19,675 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

पल्स पोलियों अभियान : कल पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियों अभियान : कल पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
    बदायूं। शनिवार को जनजागरुकता हेतु एक रैली का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सदर विधायक महेश चन्द गुप्ता
विभागीय व्यवस्था ही बनी सुगम यातायात में बाधक
रिपोर्ट में साबित हुआ छात्र साहिल की मौत हत्या नही, था हादसा
भारतीय जनता पार्टी के सांसद, जिला व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने मुख्यालय पर काँग्रेस पार्टी में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ धरना देकर ज्ञापन सौपा
शोहदे ने किया प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स का अपहरण
दुकान की आग दुकान मालिक की सदमें मे मौत
पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता