Padrauna : शिवानी किशोरी जी की कथा रसपान के लिए जुट रही श्रद्धालुओं की भीड़
By Pramod
On
कुशीनगर, तरुण मित्र। पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित एक मैरिज हॉल में हो रही श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। कार्यक्रम की कथावाचिका बाल व्यास हरिदासी शिवानी किशोरी जी को सुनने के लिए शहर के तमाम दिग्गज व आम जनमानस भी भारी संख्या में उपस्थित रहें ।
श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया की हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त कथा का रसपान करते है और पुण्य के भागी बनते है सभी को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ।
Tags: Kushinagar
About The Author
Latest News
मरीज का इलाज होना ज्यादा जरूरी, उसके पास पैसे हैं नहीं हैं ये जरूरी नहीं : डाॅ. त्यागी
09 Sep 2024 10:23:48
डाॅ बीपी त्यागी के द्वारा जेल में कैदियों का इलाज निशुल्क किया गया, ऐसे जज़्बे और जुनून की सराहना होना...