Padrauna : शिवानी किशोरी जी की कथा रसपान के लिए जुट रही श्रद्धालुओं की भीड़

Padrauna : शिवानी किशोरी जी की कथा रसपान के लिए जुट रही श्रद्धालुओं की भीड़

कुशीनगर, तरुण मित्र। पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित एक मैरिज हॉल में हो रही श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। कार्यक्रम की कथावाचिका बाल व्यास हरिदासी शिवानी किशोरी जी को सुनने के लिए शहर के तमाम दिग्गज व आम जनमानस भी भारी संख्या में उपस्थित रहें ।

IMG-20231227-WA0237

श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया की हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त कथा का रसपान करते है और पुण्य के भागी बनते है सभी को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ।

About The Author