रेलवे स्टेषन के नाले में पडा मिला युवक का षव मचा हडकंप
पीलीभीत । रेलवे स्टेषन के पास नाले में एक षव पडा देखकर राहगीरों के पैर रूक गये। और यह खबर आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई सैकडो की संख्या में लोग जमा हो गये। कुछ जागरूक लोगों ने सुनगढी पुलिस को ाषव पडे होने की सूचना दी। जिस पर सुनगढी पुलिस भी तत्काल मौके पर पहंुच गई। और आसपास जमा भीड से जानकारी जुटाई। षव एक 35 वर्षीय एक व्यक्ति को था। जिसकी तलाषी लेने पर उसके पास से कोई पहचान पत्र भी नही मिल सका। पुलिस ने षव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से ाषव की षिनाख्त करने की कोषिष की लेकिन किसी ने भी षव को नही पहचाना। सुनगढी एसओ संजीव षुक्ला ने बताया कि ाषव की षिनाख्त नही हो सकी है। ाषव की षिनाख्त के लिए ाषव की षिनाख्त के लिए उसकी फोटो सभी थानों में भेज दी गई है। ाषव पर किसी भी प्रकार के चोटो के निषान भी नही है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा। षिनाख्त के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।