
गाय का पूजन कर गुड़ खिलाकर मनाई गोपाष्टमी
मुरैना। गोपाष्टमी के पावन अवसर पर सोमवार को श्री नागाजी गौशाला पर शहर के भक्तों ने गाय का पूजन किया एवं गुड़ खिलाया। वहीं विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम रही गायों का पूजन कर गुड़ खिलाया एवं गाय सुरक्षित रहे इसके लिए सींगों पर रेडियम लगाया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड पोरसा द्वारा सोमवार को गोपाष्टमी का कार्यक्रम किया गया। जिसमें गायों का पूजन कर उनको गुड खिलाया गया तथा सींगो पर रेडियम लगाया गया ,जिससे उन्हें दुर्घटना से बचाया जा सके। इस अवसर पर संजय शर्मा लालपुरा पोरसा प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं मुकेश शर्मा प्रखंड मंत्री, विकास जोशी प्रखंड सह मंत्री, विजय प्रताप तोमर संयोजक बजरंग दल, रामवीर तोमर ,प्रवीण तोमर, रामू तोमर, महेश सिंह तोमर, चंद्रप्रताप सिंह तोमर, देवदत्त शुक्ला, उमेश उपाध्याय, अवधेश शर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह तोमर, निशु तोमर, अभिषेक तोमर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
About The Author
Latest News
