विशाल भंडारे के साथ श्रीगायत्री महायज्ञ की वर्षगांठ का हुआ समापन

विशाल भंडारे के साथ श्रीगायत्री महायज्ञ की वर्षगांठ का हुआ समापन

सुमेेेरपुर-हमीरपुुर। मंगलवार को श्री गायत्री तपोभूमि में चल रही श्री गायत्री महायज्ञ के 67वीं वर्षगांठ का विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। भंडारे में साधु संतों के साथ हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा देर रात तक संचालित रहा। इस दौरान पूरे दिन कथा पंडाल में भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। मंगलवार को श्रीगायत्री महायज्ञ की 67वीं वर्षगांठ का विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। दस दिन तक चले इस धार्मिक आयोजन में लाखों लोगों ने शिरकत की। भंडारे में सर्वप्रथम बाहर से आए साधु संतों को प्रसाद ग्रहण कराकर संत परंपरा का निर्वहन करते हुए ससम्मान विदा किया गया।

इसके उपरांत भंडारे को आम लोगों के लिए खोला गया। शाम तक हजारों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। समाचार भेजे जाने तक भंडारा संचालित था। वहीं कथा पंडाल में पूरे दिन स्थानीय कलाकारों ने भजन कीर्तन की शानदार प्रस्तुति दी। जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। प्रसाद वितरण में टिंकू पालीवाल, बउआ द्विवेदी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के लोकसभा प्रभारी मुनीर खान, स्पर्श, डा. नरेश शर्मा,अज्जू मिश्रा, कृष्णकुमार गुप्ता, आल्हा सिंह, राधे शुक्ला, रामकिशोर सैनी, अमन धुरिया आदि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। वहीं यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू भैया ने सभी के सहयोग पर आभार व्यक्त किया।

Tags: Hamirpur

About The Author