फैशन ईरा शोरूम में हुई चोरी में 5 शातिर चोर दबोचे,भेजा जेल

फैशन ईरा शोरूम में हुई चोरी में 5 शातिर चोर दबोचे,भेजा जेल

शामली; अभी हाल ही में 23 दिसंबर को जनपद के बीचोबीच एक बड़े शोरूम फैशन ईरा में बड़ी चोरी की घटना को कुछ शातिर चोरों ने अंजाम दिया था और लाखों रुपए की चोरी हो गई थी यह शोरूम अग्निवेश वशिष्ठ पुत्र स्व०आनंद प्रकाश,निवासी हनुमान रोड शामली का था।पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक झा के आदेश पर फरार चोरों को पकड़ने के लिए कई टीमें घटित की गई जिन्होंने अपने अपने स्तर पर जांच,चेकिंग और धरपकड़ शुरू कर दी थी जिसमे शामली पुलिस ने कम वक्त में ही चोरों को धर दबोचा।पकड़े गए चोरों में सोनू नाम के अभियुक्त ने बताया कि साहब मेरी राहुल से पिछले 10 साल से दोस्ती है ।
 
हम दोनो पहले गांधी मार्किट लुधियाना (पंजाब) में एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करते थे । जहां पर हमारी जान पहचान मुर्सलीन, नगीना चौहन और गुरदित सिंह से हो गयी थी । कोरोना के बाद से रोजगार न मिलने से हमारे ऊपर काफी कर्जा भी हो गया था, जिसे चुकाने के लिये हमने चोरी करना शुरु कर दिया । घटना से करीब आठ दस दिन पहले राहुल मुझे भी अपने साथ अपनी ससुराल (बिजनौर) साले की शादी में ले गया था । वहां से वापस आते समय फैशन ईरा हाउस पर गन्ने की ट्राली और बुग्गी की वजह से जाम लगा हुआ था
 
तब मेरी नजर फैशन ईरा पर पडी और मैने देखा कि इसके बराबर में एक बिल्डिंग बन रही है तभी मेरे दिमाग में बन रही बिल्डिंग के जरिये फैशन ईरा शोरुम में घुसकर चोरी करने का विचार आया और मैने सोचा जो कर्जा है वो भी उतर जाएगा । दिनांक 22.12.2023 की रात को राहुल के दोस्त अशोक की i20 मांगकर हम पांचो शामली आये और गाडी में से हथौडी, पेंचकस और सब्बल लेकर मैं, मुर्सलीन, गुरदित और नगीना बन रही बिल्डिंग में घुस गये । राहुल नीचे गाडी घुमा फिराकर निगरानी कर रहा था । हम चारों ने अपने अपने औजारों से फैशन ईरा शोरुम में दाखिल होने के लिए शोरुम की छत पर लगे दरवाजे के पल्लों को बाहर की तरफ जोर लगाकर खींचा जिससे हमें अन्दर घुसने के लिए जगह मिल गयी ।
 
फिर मुर्सलीन ऊपर से अन्दर घुस गया और उसने गैलरी के दरवाजे का लाक सब्बल और हथौडी से तोड दिया, जिससे हम तीनो भी अन्दर घुस गये और फिर हम चारो ने अपनी पसंद की जीन्स और स्वेटर और दो बैग लिये और जीन्स को बैग में भरकर नीचे आए जहां पर कैश काउंटर में रखे करीब 12 -13 हजार रुपये निकाल लिये फिर हमने शोरुम में डिस्प्ले में रखी घडियों को बैग में भरकर जिस रास्ते से शोरुम में घुसे थे उसी से बाहर निकल आए और फिर हम पांचो लोग गाडी में बैठकर वहां से भाग गये । हमने जो कपडे,घड़ियां, बैग व नगदी चोरी की थी वो आपको हमसे बरामद हो गयी है।बरामद सामान में 33 टाइटन रिस्ट वॉच,01 बैगपैक बैग,01 बैकपैक बैग विद ट्रॉली,12 कपड़े (जींस,टीशर्ट,बेल्ट),नगदी 13340 रुपए तथा घुटने इस्तेमाल हुई हुंडई i20 कार पीबी 10JE6284 व नकबजनी के उपकरण  जब्त किए हुए।
 
 
Tags: Shamli

About The Author

Latest News

मोर आवास मोर अधिकार : मुख्यमंत्री  साय ने आवास हितग्राहियों का किया अभिनंदन मोर आवास मोर अधिकार : मुख्यमंत्री  साय ने आवास हितग्राहियों का किया अभिनंदन
रायपुर। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 8 लाख 46 हजार 932 और शहरी आवास योजना के 23 हजार 71...
स्वच्छता को बनाए सामाजिक आंदोलन, जन-जागरूकता से ही स्वच्छ होगा प्रदेश :  विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना
मराठा आरक्षण के लिए मनोज जारांगे ने छठवीं बार शुरू की भूख हड़ताल
राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री में पास-फेल स्टूडेंट्स बिना लेट फीस आज कर सकेंगे आवेदन
सर्व वंचित समाज जोधपुर में बुधवार काे निकालेगा धन्यवाद महारैली
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं