वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
शाहजहांपुर। वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) एसोसिएशन की ओर से परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा बुजुर्ग में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता कराई गई। बालक एवं बालिका वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस दौरान 81 किलोग्राम भार वर्ग में अरविंद मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता की शुरुआत बालिका वर्ग के 40 किग्रा भार वर्ग से शुरू हुई। इसमें कौशल्या देवी ने पहला, अंशिका दूसरा, नेहा देवी ने तीसरा स्थान पाया। 45 किग्रा भार वर्ग में रोली वर्मा प्रथम, रोशनी द्वितीय, निकिता वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। 49 किग्रा भार वर्ग में संतोषी कुमारी पहले, नेहा वर्मा दूसरे और उमा तीसरे स्थान पर रहीं।
55 किग्रा भार वर्ग में मानसी चामुंडा प्रथम, खुशबू द्वितीय, अलीशा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 59 किग्रा भार वर्ग में महक पहले, कसक दूसरे, अंशिका यादव तीसरे स्थान पर रहीं। 64 किग्रा भार वर्ग में गीता सिंह ने पहला, फलक पटेल दूसरा, प्राची पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के विजेता बालक वर्ग के 49 किग्रा भार वर्ग में मोनू प्रजापति प्रथम, शिवम लोधी द्वितीय और मोहित ने तीसरा स्थान पाया। 55 किग्रा भार वर्ग में नागेश्वर पहले, यीशु सिंह दूसरे और रिहान ने तीसरे स्थान पर रहे।
61 किग्रा भार वर्ग में अखिलेश यादव प्रथम, सुनील कुमार राठौर द्वितीय, नरेंद्र पाल तृतीय स्थान पाए। 67 किग्रा भार वर्ग में अजय कुमार प्रथम, लक्ष्य द्वितीय व सचिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 73 किग्रा भार वर्ग में विषभ मिश्रा प्रथम, दिव्यांशु सिंह द्वितीय, शाहबैग तृतीय स्थान पर रहे। 81 किग्रा भार वर्ग में अरविंद मौर्या पहले, विशाल वर्मा दूसरे स्थान पर रहे। 89 किग्रा भार वर्ग में संदीप कांति प्रथम, रघुवीर द्वितीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में बदायूं स्टेडियम के वेट लिफ्टिंग कोच राजीव कुमार, पीलीभीत स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग कोच महेश कुमार और लखनऊ के राष्ट्रीय रेफरी दीपक कुमार हलधर रहे।
आर्म रेसलिंग के 80 किग्रा भार वर्ग में अर्श रहे प्रथम
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता भी हुई। इसके 55 किग्रा भार वर्ग में अर्जुन शर्मा प्रथम, उदय प्रताप द्वितीय, अर्णव प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 55 से 60 किग्रा भार वर्ग में सिद्धार्थ ने पहला, राघव सिंह दूसरा तथा औरंगजेब ने तीसरा स्थान पाया। 70 किग्रा भार वर्ग में कृष्ण शर्मा प्रथम, दिव्यांशु सिंह द्वितीय, शोभित सिंह तृतीय, 80 किग्रा भार वर्ग में अर्श भारद्वाज प्रथम, हर्ष पाठक द्वितीय व प्रियांशु ने तीसरा स्थान पाकर जीत हासिल की।
निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय खिलाड़ी वैभव गुप्ता रहे। इस मौके पर कमलजीत सिंह, मोहित तिवारी, राज किशोर, जयप्रकाश, अर्सलान वारसी, बृजेश कुमार कोच एथलेटिक्स, पंकज कुमार कोच फुटबॉल, मुजाहिद अली कोच हॉकी, पीयूष मिश्रा, दीपक वर्मा, विनोद कुमार, अभिषेक कुमार, ओम प्रकाश, सोनू, विजय कुमार, कौशल कुमार, सुभाष मिश्रा, रविंद्र गंगवार, राम किशोर शुक्ला आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां