लगन उत्सव लान में आयोजित भव्य समारोह में व्यापार मंडल के पदाधिकारियो का मनोनयन पत्र वितरण समारोह सम्पन्न हुआ

पकंज मुरारका ने आधा सैकडा से अधिक व्यापारियों को प्रमाण पत्र सौपें।

 लगन उत्सव लान में आयोजित भव्य समारोह में व्यापार मंडल के पदाधिकारियो का मनोनयन पत्र वितरण समारोह सम्पन्न हुआ

जिला अध्यक्ष पंकज मुरारका ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में होने वाले विकास में व्यापारियों का अहम योगदान रहता है इसके बावजूद कुछ अधिकारी उनकी सादगी का फायदा उठाते हुए शोषण का प्रयास करते है ऐसे मंे आवश्यकता है कि सभी व्यापारी एकजुटता का उदाहरण दे जिससे उनके खिलाफ होने वाले अत्याचार को रोका जा सके। उन्होने कहा कि व्यापारियों का उत्पीडन किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जायेगा। जिला क्वार्डीनेटर फिरोज नूरी ने कहा कि लालगंज अध्यक्ष राहुल भदौरिया व्यापारियों के हितो के लिये हर समय खड़े रहने वाले नेता है। स्थानीय व्यापारी उनके हाथो को मजबूत करे जिससे जिला संगठन और मजबूत होकर आपके हितो की रक्षा कर सके। लालगंज प्रभारी अनिल गुप्ता ने कहा कि ईमानदारी से टैक्स देने के बाद भी व्यापारियों को खराब दृष्टि से देखा जाता है। ऐसे में आवश्यकता है कि व्यापारी अपने खिलाफ होने वाले किसी भी प्रकार के शोषण पर आवाज उठाते हुए व्यापारी नेताआंे का अवगत कराये। जिससे संगठन उनके हितो की रक्षा के लिये कार्य कर सके। अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने कहा कि नगर व क्षेत्र के एक भी व्यापारी का किसी भी दशा में शोषण नही होने दिया जायेगा। छोटे दुकानदारो के लिये संगठन जल्द ही सुरक्षा नीति पर विचार कर रहा है। इस दौरान आयोजित समारोह में आधा सैकडा से अधिक पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष पंकज मुरारका ने मनोनयन पत्र वितरित किये। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपेंद्र गुप्ता, राहुल गुप्ता, महेंद्र पाण्डेय, प्रभात त्रिलोकचंदी, हरीशंकर श्रीवास्तव, प्रमोद मिश्रा, शुभम् चैहान, ऋषी हान्डा, लक्ष्मी, अशोक गुप्ता, संतोष मिश्रा, विपिन वर्मा, आकाश शुक्ला, राजू तिवारी, अजय सिंह, कमलेश, रामू प्रजापति, आयुष कौशल, ज्ञानशंकर शुक्ला, मो0 मोईन, अभिनव सोनी, दीपेंद्र रस्तोगी, आलोक गुप्ता समेंत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। 

Tags:

About The Author

Latest News

मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को। मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को।
संत कबीर नगर ,12 सितम्बर 2024 (सू0वि0)।* मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार...
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर को
पद्म पुरस्कारों हेतु योग्य व्यक्तियों का नामाकंन पोर्टल http:// Awards.gov.in पर किया जाना है।
राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
नगर में हो रही तेज बारिश से बिल में पानी भर जाने के कारण हाई टेंशन विद्युत पोल पर चढ़ा विशालकाय साँप
बारिश के चलते भर भराकर गिरा मकान, एक भैस, दो बकरियों की मौत
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, द्वारा “भगवान चित्रगुप्त कथा” का आयोजन