28 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे समीक्षा बैठक
On
बलरामपुर - जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह के निर्देशानुसार प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग डा० सेम्मारन एम0 ने बताया कि डा० अफरोज अहमद सदस्य/जज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्याय पीठ नई दिल्ली का जनपद बलरामपुर में दिनांक 23.12.2023 से दिनांक 30.12.2023 तक भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमे दिनांक 28.12.2023 को सायं 03.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में मा० एन०जी०टी० द्वारा पारित विभिन्न आदेशों को समाहित करते हुए जिला पर्यावरण प्रबन्धन प्लान निरूपण की प्रगति, आगामी वृक्षारोपण अभियान तथा जिला गंगा समिति में होने वाले कार्यों की समीक्षा मा० सदस्य / जज
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्याय पीठ नई दिल्ली द्वारा की जायेगी।जिला पर्यावरण प्रबन्धन प्लान निरूपण हेतु वन विभाग नोडल नामित हैं तथा प्लान में इंगित कतिपय इंडीकेटर / सूचकांक हेतु अलग-अलग विभाग अपने-अपने विषय के नोडल है,जिससे सूचना प्राप्त कर प्लान जिला स्तर पर निरूपित / संकलित किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित विभाग अपने-अपने विषय की अद्यतन सूचना के साथ निर्धारित तिथि दिनांक 28.12.2023 को समय सायं 03.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में मौजूद रहेंगे।
Tags: Balrampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां