सीता जी का जीवन नारीसमाज के लिए प्रेरणा स्रोत है आलोक
On
फर्रुखाबाद - श्री राम कथा आयोजन समित द्वारा आयोजित मानस सम्मेलन में राघव किंकर जी महाराज मानस आलोक ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि सीता जी का जीवन वनवास में ही बीता उनका चरित्र नारी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है माता-पिता की सेवा ही भगवान की सबसे बड़ी पूजा है जिसने अपने माता-पिता का सम्मान नहीं किया उसे भगवान की पूजा करने का कोई अधिकार नहीं डीपी बीपी कॉलेज के प्रांगण में यह कथा चल रही है कथा में मानस आलोक ने कहा कि रामचरितमानस त्याग बलिदान कर्तव्य प्रेम चरित्र निर्माण की शिक्षा देते हैं आज का इंसान भगवान को तो मानता है
लेकिन भगवान की लीला नहीं मानता सती अनसूया, उर्मिला ,सीता का चरित्र नारी के लिए प्रेरणादायक है साध्वी रुचि रामायणी ने कहा मानस एक धार्मिक ग्रंथ ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाती है मानस अच्छे संस्कार भी देती है जीवन में व्यक्ति को क्या करना चाहिए यह रामायण हमें सिखाती है अच्छे संस्कार भी देती है कामथनाथ चित्रकूट से आए अनूप शास्त्री ने कहा कि रामचरितमानस की रचना करके संसार को गोस्वामी तुलसीदास ने ऐसा ग्रंथ दिया जिसे अल्पसाद करके इंसान अपना जीवन सुख में बना सकता है
मानस मंजरी साधना शर्मा ने मानस के कई चरित्र की व्याख्या करते हुए कहा कि मानस सनातन धर्म का संविधान है जिसे मानस का पाठ नहीं किया उसका जीवन निरर्थक है आचार्य सर्वेश कुमार शुक्ला रामायण जी ने कहा धर्म-कर्म दान मोछ का सबसे उत्तम साधन है मानव को धर्म-कर्म दानअवश्य करना चाहिए आचार्य अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने रामचरितमानस के प्रत्येक चरित्र को प्रेरणादाई बताया संचालन संत कवि बृज किशोर सिंह किशोर ने करते हुए कई रोचक प्रसंग सुनाए इस अवसर पर संयोजक भारत सिंह मीडिया प्रभारी राजेश निराला गगन सिंह राहुल कनौजिया संजय गुप्ता मनीष गुप्ता अमित गुप्ता शकुंतला कनौजिया निर्मला सिंह मुकेश सिंह गुड्डू आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 04:52:35
मेष जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है। व्यापार को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे। काम रुक-रुककर पूर्ण होंगे। प्रेमी जन...
टिप्पणियां