डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ "विकसित भारत संकल्प यात्रा" में की सहभागिता
On
उन्नाव। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप चल रही विकसित भारत संकल्प में विकास खण्ड सिकन्दर सिरोसी के ग्राम पंचायत सिरोसी एवं ख्वाजगीपुर में मा विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने प्रतिभाग किया और वहां पर उपस्थित जन समूह एवं कृषकों में जो जैविक खेती करने वाले कृषक एवं रासायनिक करने वाले कृषकों के बीच कबड्डी एवं कृषि सम्बन्धी प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता कराई गयी। उत्तर प्रदेश सरकार से प्राप्त 10 सचल वाहनों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है। यह यात्रा जनपद के 10 विकास खण्डों की 20 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक दिवस संचालित की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। कि ग्राम पंचायत में निवासित जन समूह को जनपद में संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की आज की कड़ी में जनपद के सिकन्दर पुर सिरोसी, सिकन्दर पुर करन, सुमेरपुर, पुरवा, हसनगंज, मियागंज,औरास, गंजमुरादाबाद, सफीपुर, हिलौली कुल दस विकास खण्डों के बीस ग्राम पंचायतों को आच्छादित किया गया। आज के आयोजन जनपद के सभी विकास खण्डों में लगभग 23000 स्थानीय निवासियो ने प्रतिभाग कर वर्ष 2047 भारत देश को विकसित करने का संकल्प लिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा दौरान ग्राम पंचायत में निवासित ग्रामवासियों तक जनपद में संचालित योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से राजस्व विभाग, सहकारिता, कृषि विभाग, स्वास्थ विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति, ग्राम्य विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, जिला अग्रणी बैंक, पशुपालन विभाग, नेहरू युवा केन्द्र एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्टाल लगाकर लाभान्वित किया गया।
कृषि विभाग के तत्वावधान में संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों की ई-केवाईसी,एनपीसीआई, भू-अंकन एवं किसानों का ओपेन सोर्स के लगभग 115 किसानों की समस्याओं का समाधन किया गया तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत के 5 किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भेजे जाने का प्रमाण दिया गया। विकास खण्ड मियागंज के ग्राम पंचायत शीर्ष कन्हर में विधायक सफीपुर बम्बा लाल दिवाकर, विकास खण्ड गंजमुरादाबाद ग्राम पंचायत कुतुब नगर एवं दशगवा में विधायक बाँगरमऊ श्रीकान्त कटियार एवं जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेश कटियार ने प्रतिभाग कर उपस्थित किसानों एवं जन-समुह की समस्याओं से अवगत हुए तथा जिन समस्याओं का निदान तत्काल सम्भव था उसका निदान करवाये अन्य समस्याओं का अतिशीघ्र निदान कराने का आश्वासन दिये।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां