बीडीओ ने रोजगार सेवको संग की समीक्षा बैठक
मनरेगा की प्रगति बढ़ाने का दिया निर्देश
On
अनुपस्थित रोजगार सेवकों पर कार्यवाही की चेतावनी
रामनगर/बाराबंकी। नवागत खंड विकास अधिकारी विजय सिंह ने ब्लॉक सभागार में ग्राम रोजगार सेवको संग मनरेगा कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक किया।बैठक में मनरेगा कार्यों की दो दिन के अंदर श्रमिकों की प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया और एबीपीएस का शत प्रतिशत पूर्ण करने, तीनों फेज के जियोटैग करने, आयुष्मान कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के मस्टररोल जारी करने व जिओ व उनका जिओटैग करने, 76ग्राम पंचायतो में
81 से 99 मानव दिवस में 1529 लोगों का 100 दिन कार्य पूर्ण करने एवं अनुपस्थिति ग्राम रोजगार सेवकों को पत्र जारी कर कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति चंद्रा ने मनरेगा की प्रगति बढ़ाने के लिए समतलीकरण, घूरगड्ढा, चकबंध एवं तालाब खुदाई करवाने
के लिए कहा जिससे ज्यादा से ज्यादा गांव में लोगों को रोजगार मिले और मानव दिवस सृजित हो।ग्राम पंचायतो में भुवन की कई आईडी जारी होने पर सभी ग्राम रोजगार सेवकों से लिखकर देने को कहा और बाकी आईडी को डिलीट करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक से पूर्व ग्राम रोजगार सेवको ने नवागत खंड विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जॉइंट बीडीओ नंदकुमार पांडे मनरेगा अकाउंटेंट अशोक आनंद ग्राम रोजगार सेवक संदीप वर्मा, सरिता देवी, गीता वर्मा, अनीता देवी, गायत्री श्रीवास्तव, अमिता वर्मा, अतीक अहमद, अमित कुमार, धर्मराज यादव, दीपक सिंह, सावित्री देवी, बीना देवी,आलोक मिश्रा, संतोष यादव, राघवेंद्र कुमार सहित उपस्थित रहे।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां