चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचा निर्वाचन आयोग का दल
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दल का नेतृत्व उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू कर रहे हैं। साहू के साथ ईसीआई के निदेशक पंकज श्रीवास्तव, प्रधान सचिव अरविंद आनंद, सचिव एन.टी. भूटिया और अनुभाग अधिकारी नीरज द्विवेदी भी हैं।
इस अवसर पर साहू ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राज्य में जनवरी में ईसीआई की एक पूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां