बैंक खाता एनपीसीआई से लिक होने पर ही मिलेगी पेंशन की धनराशि: रमा शंकर

बहराइच । जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्त ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पंेशन योजना का लाभ कर रहे लाभार्थियों से अपेक्षा की है कि सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण तथा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक से सम्पर्क कर, पंचायत सहायक के पास उपलब्ध सूची के अनुसार बैंकों में जाकर आधार केवाईसी (एनपीसीआई) कराना सुनिश्चित करें। श्री गुप्त ने बताया कि पेंशन लाभार्थियों के (एनपीसीआई) हेतु बैकों द्वारा प्रतिदिन अपरान्ह 2ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक का समय सुनिश्चित किया गया है। जिले के सभी बैंको में सम्बन्धित पेंशनरों की सूची भी उपलब्ध है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री गुप्त ने बताया कि शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अन्तर्गत लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके लिए लाभार्थी के खाता का बैंक में एनपीसीआई से लिक होना अनिवार्य है। खाता लिंक न होने की दशा में सम्बन्धित लाभार्थी पेंशन की सुविधा से वंचित रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा जिले के समस्त ग्राम प्रधानों व पंचायत सहायकों को पूर्व में ही यह जानकारी उपलब्ध करा दी गई है कि एनपीसीआई की कार्यवाही के बगैर पेंशन धनराशि का हस्तान्तरण लाभार्थी के खाते में नहीं हो पायेगा। श्री गुप्त ने जिले के पेंशन लाभार्थियों से अपेक्षा की है कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक खाते को एनपीसीआई से अवश्य लिंक करा लें।

Tags: Bahraich

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शरबानी मुखर्जी 28 साल बाद इतना बदल गया लुक शरबानी मुखर्जी 28 साल बाद इतना बदल गया लुक
शरबानी मुखर्जी। : 90 के दशक को बॉलीवुड के गोल्डन इरा के तौर पर याद किया जाता है। यही वो...
 शुभमन गिल टेस्ट मैच में  एक मैच में 400+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 
आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना