5 सूत्रीय ज्ञापन मांगो को लेकर सिंचाई संघ ने दिया धरना

5 सूत्रीय ज्ञापन मांगो को लेकर सिंचाई संघ ने दिया धरना

बस्ती - मंगलवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश सींच पर्यवेक्षक, सींच पाल, नलकूप चालकोें ने  संघ के मण्डल अध्यक्ष राम भजन यादव के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर  नलकूप मण्डल के अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय परिसर में धरना दिया। संचालन करते हुये सुभाष चन्द्र मिश्र ने जमीनी सवाल उठाये, कहा कि मांगे न मानी गई तो चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा। आगामी 28 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित धरने में बस्ती से बड़ी संख्या में कर्मचारी हिस्सा लेंगे।
धरने में पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, 1 अप्रैल 2005 के पूर्व सेवा में आये और बाद में विनियमित हुये कर्मियों को उनके विनयमितीकरण के पूर्व की सेवा से जोड़कर पुरानी पेंशन से जोड़ने, नलकूप चालक, सींच पाल, सींच पर्यवेक्षक, सेवा नियमावली 1953, 1954 संशोधित कर प्रख्यापित किये जाने, वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पे 2400 किये जाने, शासन के आदेश के अनुसार नलकूप चालकों, सींच पाल के पारस्परिक स्थानान्तरण किये जाने आदि की मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।
धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल, मंत्री तौलू प्रसाद, शिवाकान्त पाण्डेय आदि  ने सम्बोधित करते हुये कहा  कि 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व केे आवाहन पर चरणबद्ध ढंग से जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती आन्दोलन जारी रहेगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारी हितों के प्रति गंभीर नहीं है। एकजुट होकर आन्दोलन की धार को तेज करना होगा। पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग को लेकर एकजुटता पर जोर दिया गया।
धरने में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार दूबे, शेषनाथ शुक्ल, अजय कुमार सिंह, ब्रम्हानन्द पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार, श्याम कृष्ण पाठक, उदयभान चौधरी, परशुराम तिवारी, विश्वामित्र शुक्ल, रामशंकर शुक्ल, सुभाष चन्द्र, आलोक सिंह, अनिल कुमार चौधरी, कमल कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार शर्मा, जय प्रकाश, अर्जुन प्रसाद यादव, वृजेश कुमार मौर्य, रविन्द्र कुमार, पंकज कुमार, अभिमन्यु सिंह, आनन्द कुमार चौधरी, चन्द्रकान्त चौधरी, सुनील कुमार वर्मा, सत्येन्द्र बहादुर सिंह, विन्ध्याचल, रन बहादुर सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, रत्नेश कुमार पाण्डेय, आनन्द कुमार गौतम, दीनानाथ उपाध्याय, सुनील कुमार, चन्द्रशेखर आदि शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर