गौरी-साक्षी बहनों की जोड़ी ने मचाया धमाल ...
बालाजी के जागरण में झूमे भक्त...
On
मेरे बालाजी सरकार डंका बाजें मेंहदीपुर में, रोहित शर्मा
गोंडा-श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार की रात्रि श्री मेंहदीपुर बालाजी के नाम रहा।शहर के नगर कोतवाली के सामने श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार द्वारा दि हेरिटेज इन पर छठवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें भजनों की शुरुआत जनपद के सुप्रसिद्ध भजन गायक रोहित शर्मा दीपक ने गाया ''' देना हो तो दीजिए जनम-जनम का साथ ... लाल लंगोटो हाथ में सोठो .. कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है ...पलकें ही पलकें बिछाए गे एक दिन बालाजी घर मेरे आयें गे ...मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे राम आयेगे ..फिर मथुरा-वृंदावन से चलकर गोन्डा जनपद में पहली बार आयी भजन गायिका गौरी - साक्षी की जोड़ी ने भजनों की हाजिरी लगाई।
उन्होंने गाया '' दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ... मेरी राम जी से कह देना सिया राम ..मेरे सिर पर हमेशा तेरा हाथ रहें बालाजी सदा मेरे साथ रहें ....वो बालाजी मुझे तेरी ज़रूरत है ....साथी हमारा कौन बनेगा .... वृंदावन जाऊं गी सखी मैं लौट के न आऊंगी ... कानपुर से भजन गायक ने गाया ''' संदीप मस्ताना ने गाया श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में .... मेरे प्रभु जानते हैं .....बजाएं जा तू प्यारे हनुमान चुटकी ..तेरी जीवन नैया को प्रभु पार लगाएंगे,तू राम नाम रट ले हनुमान जी आयेंगे ...सीता से जाकर बोलें अंजनी के लाला काले काले बालों में .... कारोबार मेरा बालाजी चलावें ...और पियूष चावला बरेली और चिराग दिल्ली द्वारा श्री राम दरबार, राधाकृष्ण, फूलों की होली, भोले नाथ आदि कई तरह की झांकी दिखाई गई।
कार्यक्रम में भजन गायिका गौरी -साक्षी का सम्मान ऊषा रस्तोगी ने दुप्पटा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री मेंहदीपुर उसके बाद सभी भजन गायकों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। जागरण में बालाजी धाम के गुरूवर अरविंद शर्मा जी,गोंडा कामाख्या दरबार की माता पूजा मिश्रा, भाजपा नेता उमेश शुक्ला,के डी मिश्रा,आलोक सिंह, रविन्द्र कमलापुरी बलरामपुर,सोनी सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आर एस एस के नगर कार्य धर्मेन्द्र जी ने आयोजक श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या के लिए निमंत्रण पत्र दिया और अयोध्या चलने के लिए आह्वान भी किया। जागरण में बाबा का भव्य व मनमोहक दरबार सजा हुआ था।
भक्त पंक्ति में लाइन लगाकर बाबा का दर्शन किया और आर्शीवाद लिया। म्यूजिक में विनय म्यूजिशियन ग्रुप रहा।मंच का संचालन रोहित शर्मा ने किया। दरबार पर पं राजनाथ उपाध्याय रहे। जागरण में बलरामपुर, पयागपुर,मोतीगंज, मनकापुर,आदि कई जगहों से बालाजी के भक्त शामिल हुए।इस कार्यक्रम में सुनील रस्तोगी,अजय कसौधन,बीनू कुशवाहा, शानू कसौधन,गौरव,अभिषेक, सत्यम,वेद प्रकाश सोनी,अमन, विवेक सिंह, चंदन आर्य,अविनाश मोदनवाल,शुभम, प्रतीक टंडन, अंकित मिश्रा, अनुराग शर्मा, प्रखर, रोहित,शिवम सहित भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
Tags: GONDA
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां