कोयले की गोदाम में खड़ी कार में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप
बस्ती - बभनान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 सुभाष नगर में रविवार को देर शाम कोयले की गोदाम में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार से आग की लपटे और धुआं देखकर आसपास के लोगों में अपरा तफरी मच गई ।इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा कार के मालिक व पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई ।मौके पर तमाम लोग जमा हो गए स्थानीय लोगों ने बालू व पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की ।मगर वह सफल नहीं हो सके और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कर पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस कोयले की गोदाम में आग लगी थी वह आबादी से घिरा हुआ क्षेत्र था। थाना गौर के अंतर्गत बभनान नगर पंचायत बाबा बागेश्वर नाथ नगर वार्ड के निवासी त्रिभुवन कसौधन की गोदाम वार्ड नंबर 10 सुभाष नगर वार्ड में हरैया तिराहे के निकट पुरानी पुलिस चौकी के पीछे कोयले का गोदाम है ।इसी गोदाम से वह कोयले की दुकान चलाते हैं। वहीं दुकानदार के पुत्र चंदन कसौधन ने बताया कि रविवार को शाम 5:00 बजे के आसपास गाड़ी लाकर गोदाम में खड़ा करके घर चला गया। कुछ देर बाद आग लगने की जानकारी मिली। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर बभनान चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार तिवारी अपने हमराहियों को लेकर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे। इसके कुछ ही देर बाद प्रभारी निरीक्षक गौर उपेंद्र कुमार पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब 45 मिनट बाद हरैया से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई ।उसके बाद आग पर काबू पा लिया गया ।
About The Author

टिप्पणियां