सीडीओ की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस गोष्ठी का आयोजन संपन्न

सीडीओ की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस गोष्ठी का आयोजन संपन्न

रायबरेली-मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अध्यक्षता में विकास भवन के महात्मा गांधी सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित लाभ परक योजनाओं का लाभ उठाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाली योजनाए है जिसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।

गोष्ठी में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने जनपद के समस्त विभागों के अधिकारीगण एवं अल्पसंख्यक समुदाय से सरदार औतार सिंह छाबड़ा, भिक्खु कमलसील, बी०सी० नेथन, परमजीत सिंह गांधी, मौलाना अरबी उल अशरफ, प्राधानाचार्य एदारा-ए-शरैय्या खिन्नी तल्ला रायबेरली, अहमद मुजीब, प्रधानाचार्य मदरसा सलाम ओरियण्टल कालेज थुलेण्डी रायबरेली, मो० अयूब अंसारी, प्रधानाचार्य मदरसा दारूल उलूम बरकार्तरजा इमामगंज, रायबरेली तथा मुस्लिम समुदाय के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियो के साथ साथ जनपद में संचालित समस्त मदरसो के शिक्षकों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
गोष्ठी का संचालन हरिओम यादव, व०सहायक जि०अ०सं०क०अधि० रायबरेली द्वारा किया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रकाश डालते हुए विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यको को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अनुमन्य
कराये जाने हेतु विभागवार योजनाओं की जानकारी दी गयी। मौलाना मो० नासिर खान, अहमद मुजीब तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा योजनाओं में अधिक से अधिक लाभार्थियों का लक्ष्य/प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया जाये जाने का सुझाव दिया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रायबरेली को यथा सम्भव आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तत्पश्चात आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का सम्पन्न किया गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
मेष जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है।  व्यापार को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे।  काम रुक-रुककर पूर्ण होंगे। प्रेमी जन...
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल