युवती का अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में नाबालिग गिरफ्तार

 

औरंगाबाद। सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने मामले में साइबर थाना पुलिस ने एक नाबालिग को गुरुवार को पकड़ा है। पकड़ा गया नाबालिग शहर के टिकरी रोड का निवासी है। युवती और नाबालिग की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। फेसबुक से ही युवती का फोटो लेकर नाबालिग ने अपने मोबाइल से इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया था।

युवती ने अपनी अश्लील तस्वीर और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल देख साइबर थाना में तीन सितंबर को प्राथमिकी कराई थी। साइबर थानाध्यक्ष सह लाइन डीएसपी आकाश कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामले का राजफाश के लिए टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस ने जब्त किया मोबाइल
जांच के दौरान पकड़े गए नाबालिग के द्वारा अपनी मोबाइल से युवती की फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने का मामला पाया गया और टिकरी रोड से नाबालिग को पकड़ा गया। नाबालिग का मोबाइल जिससे फोटो और वीडियो वायरल किया गया था उसे जब्त किया गया है। पकड़े गए नाबालिग को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे सुरक्षित स्थान भेजा जा रहा है।

Tags:

About The Author

Related Posts