कुवैत के अमीर के निधन पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा
नई दिल्ली। भारत सरकार ने कुवैत के अमीर नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का 86 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। आधिकारिक बयान में उनकी मौत के कारण का जिक्र नहीं किया गया है। कुवैत के युवराज और उनके सौतेले भाई, 83 वर्षीय शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को नया अमीर नामित किया गया।
गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों को इस संबंध में संदेश भेजा गया है। राष्ट्रीय शोक की घोषणा के बाद अब कल देश भर में सभी स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका होगा। इसके अलावा कल किसी भी तरह का आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां