शहरवासियों को डाॅ. सुभाष गुप्ता ने विजय दिवस की बधाई दी
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद के सभापित डॉ. सुभाष गुप्ता ने शहरवासियों को विजय दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर सभापति डाॅ. सुभाष गुप्ता ने कहा कि आज का दिन समस्त भारतीयों के लिए गर्व का दिन है उन्होंने कहा कि हर वर्ष 16 दिसंबर के दिन भारत विजय दिवस मनाता है। साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था। पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब देते हुए मात दी थी और इस युद्ध को जीत लिया था। इस युद्ध में पाकिस्तान के 93 हजार से अधिक सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था इसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हुआ, जिसे आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। 16 दिसंबर का दिन इसलिए और खास हो जाता है क्यों कि आज ही के दिन यानि 16 दिसंबर की शाम ही जनरल नियाजी ने आत्मसमर्पण के कागजों पर हस्ताक्षर किए थे, तभी से 16 दिसंबर का दिन हर वर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि समस्त भारतीयों को इस दिन को और खास बनाने में भागीदारी निभाना चाहिए।
टिप्पणियां