थाना महुली पुलिस द्वारा 02 गुमशुदा बच्चों को उनके परिजन के किया गया सुपुर्द
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना महुली अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना महुली पुलिस द्वारा 02 गुमशुदा बच्चों को उनके परिजन के सुपुर्द किया गया ।
कल दिनांक 14.12.2023 की शाम को विधायक धनघटा द्वारा थाना महुली अन्तर्गत मुखलिसपुर के पास सड़क पर गुमशुदा हालत मे मिले बच्चों को चौकी मुखलिसपुर को सुपुर्द किया गया था । जिसके उपरान्त मुखलिसपुर चौकी पर नियुक्त का0 लालजी द्वारा काफी प्रयास के उपरान्त दोनों बच्चों अरविंद यादव व गोविंद यादव पुत्रगण राम सिंह यादव ग्राम पटखौली थाना धनघटा जिला संतकबीरनगर को बच्चों के दादाजी सभाजीत यादव को उनके घर ले जाकर सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस के प्रयासों की भूरि भूरि सराहना की गयी तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
टिप्पणियां