दादा सुखदेव सिंह गोगा मेडी के संबंध में शोक सभा का आयोजन हुआ
On
शामली थानाभवन- सिटी गार्डन में सर्व समाज की तरफ से स्व०सुखदेव सिंह गोगा मेडी की हत्या के विरोध में शोक सभा आयोजित की गई।जिसमे क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ साथ सर्व समाज के लोगों ने हिस्सा लिया और पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय राणा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सुबह के समय यज हुआ उसके उपरांत पुष्पांजलि अर्पित की गई।पूर्व ब्लॉक प्रमुख शेर सिंह राणा द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि आज भारत माता के सपूत सभी के हितों का ध्यान करने वाले महान व्यक्तित्व स्व०सुखदेव सिंह गोगा मेडी की सरेआम हत्या से पूरा देश परेशान है दुखी है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि सुखदेव जी के हत्यारों का जल्द से जल्द एनकाउंटर हो और इस घिनौने कांड के पीछे जिस किसी का भी हाथ है उसे सलाखों के पीछे डालो।पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कड़े शब्दो में कहा कि सरकार को हत्यारों के घरों पर बुलडोजर चलाकर एक उदाहरण सेट करना चाहिए।लोगों में बहुत गुस्सा है अगर सरकार ने जल्दी निर्णय नही लिया तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जायेगी।
वहीं बीजेपी नेता नंदकिशोर पुंडीर ने कहा कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाना चाहिए।
नंद किशोर पुंडीर ने अपने शोक संदेश में कहा कि गोगा मेडी हम सब के परिवार का हिस्सा था हम दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं और राजस्थान से जो भी निर्णय लिया जाएगा हमारी ओर से पूर्ण सहयोग रहेगा। ठा० सोमबीर सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा की समाज जो भी निर्णय लेगा हम साथ हैं और अडकर साथ खड़े हैं हम एक थे और एक रहेंगे।मुजफ्फरनगर से किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक सोम ने कहा कि ये कितना गंभीर और चिंता का विषय है कि एक सामाजिक और कद्दावर नेता की सरेआम निर्मम हत्या कर दी गई और अभी तक हत्यारे जिंदा हैं। हमे एकजुट होकर सरकार की आंखे खोलनी पड़ेंगी अगर सरकार ने इसमें कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
इस मौके पर क्षेत्र से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नेत्रपाल सिंह,किसान यूनियन संगठन मंत्री कुंवर शक्ति सिंह,भाकियू राष्ट्रीय ताऊ जयपाल सिंह,संगठन मंत्री मनोज सिंह,किसान मजदूर संगठन जिलाध्यक्ष सुरेश पुंडीर,प्रधान जयपाल राणा ,राजकुमार चेयरमैन, ठा०सोमबीर सिंह, करणी सेना संगठन महामंत्री मनोज चौहान,बबलू प्रधान,अभिषेक राणा,धीरज राणा, रा०उ०स० महासचिव कुलदीप राणा,रा०उ०स० जिलाध्यक्ष अनिवेश पुंडीर,राहुल राणा,सतीश चेयरमैन,सुमित राणा,नरेंद्र प्रधान,भारत भूषण शर्मा,ठा०रामचरण,बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आनंद पुंडीर,अभिषेक राणा,अजीत सिंह,विनोद राणा,अंकुर राणा,राजा सिंह,नेपाल राणा,गोल्डी राणा,नरपत राणा,राकेश कांबोज,विकास राणा,राहुल राणा,संदीप सिंह,भूपेंद्र राणा,योगेश चौहान,राजकुमार पुंडीर, रामभूल राणा आदि लोग मौजूद रहे।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां