पीआरडी के जवानों ने मिनी स्टेडियम में मनाया 75वां स्थापना दिवस
On
सलोन/रायबरेली। प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों ने मिनी स्टेडियम सलोन में अपना 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया है। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।पीआरडी जवानों ने विधायक को सलामी दी।सलोन कस्बे के ऊँचाहार मार्ग स्थित मिनी स्टेडियम में सोमवार को जनपदस्तरीय प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में 18 ब्लॉकों के पीआरडी जवानों को बुलाया गया था।इस दौरान पीआरडी के जवानों में 100 से 200 मीटर की दौड़ के अलावा रस्साकशी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
परियोजना निदेशक राजेश कुमार मिश्रा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विधायक अशोक कुमार ने कहा कि अनुशासन में रहकर पीआरडी के जवानों को आगे बढ़ना है।आने वाले समय में पीआरडी का महत्व और बढ़ेगा। इसलिए हर चुनौती के लिए तैयार रहने की जरूरत है।जिला कल्याण अधिकारी अंजू यादव ने कहा कि पीआरडी को और मजबूत बनाने पर काम किया जा रहा है।जवान पुलिस विभाग में अपनी सेवाए निरन्तर दे रहे हैं।जिससे क्राइम कंट्रोल करने में पुलिस को मदद मिल रही है।सीओ वंदना सिंह ने खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां