पीड़ित महिला ने राज्य महिला आयोग में तीन लोगों की शिकायत कर सुरक्षा की लगाई गुहार
पीड़ित महिला ने राज्य महिला आयोग में तीन लोगों की शिकायत कर सुरक्षा की लगाई गुहार
मल्लावां,हरदोई।पीड़िता ने राज्य महिला आयोग में गांव के ही तीन लोगों पर छेड़छाड़ एवं बलात्कार करने के प्रयास करने को लेकर शिकायत की है।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासिनी ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में शिकायत करते हुए बताया है - की प्रार्थीनी बीती 26 नवंबर को देर रात अपने बच्चों के साथ सोने जा रही थी तभी गांव के ही ज्ञान सिंह , अनूप सिंह , मनोज कुमार निवासी ग्राम रत्तेपुरवा मेरे घर पर पहुंच कर मेरा दरवाजा खुलवाने के लिए मुझे आवाज दी। प्रार्थिनी को पहले से ही शक था कि उक्त लोग बुरी नीयत के चलते दरवाजा खुलवा रहे हैं , क्योंकि पहले भी अकेले पाकर छेड़छाड़ एवं बलात्कार करने का प्रयास कर चुके हैं । साथ ही प्रार्थिनी ने आरोप लगाते हुए कहा जब पीड़िता ने दरवाजा नहीं खोला खोला तो उक्त लोगों ने जबरदस्ती दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए जहां प्रार्थिनी को पकड़ लिया प्रार्थिनी के चिल्लाने पर दबंगों ने मुंह दबाकर जमीन पर पटक दिया जिसके बाद प्रार्थिनी के कपड़े फाड़ दिए और बलात्कार करने का प्रयास करने लगे । पीड़िता के मुताबिक पूर्व में एक वायरल हुए वीडियो कभी जिक्र गया जिसमें बताया कि घटना वाले दिन कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला होता है । प्रार्थिनी का रास्ते में घर पर जाने के कारण वह उनके घर चले गए जहां पर घटना को देखते हुए दबंगों को फटकार लगाई तभी दबंगों ने पीड़िता को छोड़कर विमल कुमार पर हमलावर होकर बुरी तरह से मारा पीटा जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तभी ज्ञान सिंह ने कान के बाला नोच लिए और विमल कुमार का मोबाइल व जेब में पड़े लगभग पांच हजार रुपए जबरदस्ती लूट कर भाग गए और धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने रिपोर्ट लिखाई तो जान से मार देंगे । तभी पीड़िता ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद विमल को पुलिस थाने ले आई और पुलिस ने उल्टे ही मेरी रिपोर्ट न लिखकर मुझे बचाने वाले के विरुद्ध ही 151 की धारा में चालान कर दिया । जबकि घटना करने वाले अपराधी अपनी हरकतें छुपाने के चलते उल्टे विमल कुमार को मारपीट कर वीडियो वायरल कर दिया । प्रार्थिनी ने आयोग से उक्त लोगों पर रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही किए जाने व सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
टिप्पणियां