मीडिया टीम ने प्रशासन टीम को 29 रन से हराया.

गोपालगंज/कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल के मैदान में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट पुलिस प्रशासन एवं मिडिया के पत्रकारों के बीच रविवार को खेला गया. इस शो मैच में मीडिया की टीम ने कप पर कब्जा जमाते हुए जीत हासिल की. क्रिकेट खेल का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ने किया. मीडिया की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी किया  16 ओवर का मैच खेला गया. खेले गए इस खेल में मीडिया की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाया. हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार एवं विमलेश ने दो विकेट लिया. मीडिया टीम के गुड्डू कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस प्रशासन की टीम 14 ओवर के तीन बाल में 127 रन में आल आउट हो गई.  पुलिस की टीम की तरफ से सबसे अधिक विकेट विशाल कुमार ने लिया.  29 रन से मीडिया की टीम जीतकर कप पर कब्जा जमायी .विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.मौके पर हथुआ एसडीपीओ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में जीत एवं हार होती है. इस खेल के माध्यम से उन्होंनें आम लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की. शराब बंदी एवं अपराधिक घटनाओं पर आम लोगों के सहयोग से ही अंकुश लगाया जा सकता है. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान, सुनील कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, विपुल सिंह किशोर यादव,राजु शाही अलावे काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां