प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने की खुदकुशी
On
बिछिया, उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने साड़ी के फंदे से पंखे के हुक में लटक कर खुदकुशी कर ली मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भर शव विच्छेदन के लिए भेजा है। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जगेथा गाँव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी मिथलेश उम्र (32) वर्ष ने पंखे के हुक से साडी के फ़न्दे से लटक कर आत्महत्या कर ली ! ग्रामीणो ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व बिछिया के गांव पडरी कला निवासी गंगा सेवक की बेटी मिथलेश से मुकेश की शादी हुई थी दोनो हंसी खुशी जीवन यापन कर रहे थे जिससे दोनो के एक बेटा अयान्श 5 साल और एक बेटी अवन्शिका 2 साल की है।
पति मुकेश दिल्ली में रह कर काम करता था पति मुकेश के अनुसार इसी बीच उसकी पत्नी मिथलेश कुमारी का गाँव के ही युवक जीतेंद्र पुत्र नंदकिशोर से प्रेम प्रसंग हो गया जिसके चलते मंगत खेड़ा से वापस आ रहे पति पत्नी को रास्ते में रोककर प्रेमी जीतेंद्र ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया जिससे मुकेश की पत्नी मिथीलेश कुमारी ने क्षुब्ध होकर सूना घर पाकर पंखे के हुक में साड़ी के फ़न्दे से लटकर जान दे दी। परिजनो द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पुरवा कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर महिला को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर शव विच्चेदन गृह उन्नाव भेज दिया।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां