दुकान की आग दुकान मालिक की सदमें मे मौत
On
कानपुर नगर। कानपुर के थाना बिल्हौर क्षेत्र के एक कस्बे में शुक्रवार को एक इलेक्ट्रानिक की दुकान में आग लग गयी थी।हादसे में दुकान का सारा सामाने जल कर खाक हो गया था। आग का कारण शाटसर्कित बताया गया था लेकिन दुकान जल जाने के सदमें में दुकान मालिक की शनिवार को मौत हो गयी।शुक्रवार को बिल्हौर के वनखंडेश्वर मंदिर के निकल जीटी रोड किनारे गिरजा शंकर मिश्रा की बिजली उपकरणें की दुकान में आग लगने के कारण दुकान का सारा माल खाक हो गया था।
बताया जाता है कि जब तक दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंचती आग ने सबकुछ चलाकर स्वाहा कर लिय था। दुकान नष्ट होने का सदमा दुकान मालिक को बुरी तरह लगा और जिसके चलते शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने गिरजा शंकर की मौत का कारण दुकान जलने पर उन्हे सदमा लगने को बताया। उनकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
Tags: kanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 08:41:47
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
टिप्पणियां