महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म किया जाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात - रज्जू खान
रायबरेली-समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आफताब अहमद रज्जू खान ने सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म किया जाने को लेकर भाजपा नेतृत्व का विपक्ष के प्रति विद्वेष पूर्ण रवैया बताया है उन्होंने कहा कि जिस आधार पर सांसदों की सदस्यता ली जा रही है अगर वह आधार सत्तापक्ष पर लागू हो तो शायद उनके एक दो सांसद/विधायक ही बचेंगे।श्री खान ने तृणमूल कांग्रेस की संसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता जाने पर कहा कि ऐसा लगता है
जैसे भाजपा ने विपक्ष को हर आवाज दबाने व कुचलने का इरादा कर लिया है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उसे ना विश्वास है और ना संविधान पर उसकी निष्ठा है। भाजपा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संवैधानिक संस्थाओं का दुरूप्रयोग कर रही है और चुन-चुन कर विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न करने के लिए ई.डी., सी.बी.आई. एस.आई.टी. आदि संस्थाओं का खुलेआम दुरूप्रयोग कर रही है। श्री खान ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग किया है कि महुआ मोइत्रा की सदस्यता बहाल करने एवं विधि में निष्पादित सामानता के न्याय को लागू करते हुए सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाए, जिससे लोकतंत्र की पारदर्शिता कायम रहे।
टिप्पणियां