मवेशी कारोबारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा

   मवेशी कारोबारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा

 । जिले के सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के रेणुगेट के पास 04 दिसंबर को दिनदहाड़े पूर्णिया कसबा के मवेशी कारोबारी मो.अकबर को गोली मारकर घायल कर देने के बाद लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।

पुलिस ने घटना में उपयोग में लाए गए दोनों मोटरसाइकिल सहित लूटी गई रकम में से 11 हजार रूपये और दो मोबाइल के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष राजनंदिनी सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि 04 दिसंबर के दोपहर एनएच-57 पर रेणुगेट के पास मवेशी व्यापारी मो. अकबर एवम मो. सज्जाद दोनों पूर्णिया से पिकअप वाहन से सुपौल जा रहे थे कि दो मोटर साइकिल पर सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर रोककर इनके पास मौजूद एक लाख रुपये छीन लिया गया तथा विरोध करने पर मो. सज्जाद के जांघ में गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। घटना के पश्चात सिमराहा पुलिस जख्मी को ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया था।जिसके बाद इस संबंध में सिमराहा ओपी अंतर्गत वादी मो. अकबर के बयान पर मामला दर्ज किया गया था।सूचना संकलन एवम तकनीकी आधार पर लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए सिमराहा

ओपी प्रभारी राजनंदिनी सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा इस लूट कि घटना में शामिल चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों में अररिया गोढ़ी चौक वरुण बहरदार उर्फ प्रेम,इस्लामनगर का पंकज पासवान ,राजा कुमार सिंह,काली बाजार एक सूरज राय शामिल हैं।पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल,11 हजार रुपये एवम 2 मोबाइल भी बरामद किया है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
नई दिल्ली । पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 10वें संस्करण के बचे हुए आठ मुकाबले अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)...
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक
'सुदर्शन चक्र' ने अमृतसर से जम्मू, पठानकोट से भुज तक पाकिस्तान के हमलों को  किया नाकाम