कैप्टन डाॅ श्याम बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
By Bihar
On
पटना: कैप्टन डा श्याम बहादुर सिंह की दुसरी पुण्यतिथि पर आज राजेन्द्रनगर, पाटलिपुत्र पथ स्थित आवास पर आज हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। । इस मौके पर हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर के पुजारी आमंत्रित किये गये थे। डा शांति एसबी सिंह ने बताया कि इस मौके पर कैप्टन डा श्याम बहादुर सिंह के प्रति श्रद्वांजलि अर्पित करनेवाले लोग जुटे। उन्होंने बताया कि पुण्यतिथि के मौके पर दानापुर महादलित विकास मिशन नारी गुंजन के 150 बच्चों के बीच कंबल एवं पाठ्य सामग्री के रुप में कलम कापी तथा फल वितरित किये गये।
डा शांति एसबी सिंह एवं कैप्टन डा श्याम बहादुर सिंह के पुत्र डा सूर्य विक्रम ने बताया कि मूलतः बलिया के रहनेवाले उनके पिता ने 1962 में डीएमसीएच से एमबीबीएस पास की, यहां उन्हें वजीफा मिला और शाॅर्ट सर्विस कमीशन से सेना में लेफ्टिनेंट बने। डा शांति एस बी सिंह ने बताया कि चीन से नेफ़ा में एवं पाकिस्तान के साथ युद्व में उन्होंने बहादुरी से देश की सेवा की। अंबाला में हुई बमबारी में वो बाल बाल बचे। लखनऊ से आने के बाद उन्होंने दानापुर सैनिक अस्पताल ज्वाईन किया और आई डी एच में सिविल असिस्टेंट सर्जन बने।
एनएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट के बाद इएसआई में श्रम निदेशक के रुप में सेवा की और फिर निदेशक स्वास्थ्य सेवा से अवकाश प्राप्त किया। डा शांति एस बी सिंह ने बताया कि उनके पिता डा महेश्वरी सिंह के साथ सोनपुर की जनता की सेवा में आजीवन लगे रहे। मालूम हो कि कैप्टन डा श्याम बहादुर सिंह की शादी डा शांति सिंह के साथ 1966 में हुई थी। फेफडे की घातक बीमारी से ग्रसित होकर एम्स पटना में 7 दिसंबर 2021 को उन्होंने अंतिम सांस ली।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां