दो बसों की भिड़ंत में चालक समेत चार की मौत
हादसे में दोनों बसों के 48 यात्री घायल
नौ गंभीर घायलों को बरेली हायर सेंटर किया रेफर रामपुर के कोतवाली मिल्क नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
रामपुर। गुरु पूर्णिमा पर्व पर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से 60 श्रद्धालु निजी वोल्वो बस से हरिद्वार शांतिकुंज गए थे। सोमवार को सभी लोग निजी बस से वापस लौट रहे थे। निजी बस जैसे ही रामपुर जनपद की कोतवाली मिल्क नेशनल हाईवे से गुजर रही थी तभी सामने से आई साहिबाबाद डिपो की रोडवेज बस (जनरथ) से टकरा गई। इस हादसे में दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। 48 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पहुंचे डीएम, एसपी ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों का हालचाल लिया। मामले में जिला व पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुट गया है।जानकारी में मुताबिक, श्रावस्ती से श्रद्धालु निजी वोल्वो बस से गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान और हरिद्वार के शांतिकुंज गए थे। आज सभी 60 श्रद्धालु वापस बस से लौट रहे थे। बस रामपुर में कोतवाली मिल्क अंतर्गत लखनऊ दिल्ली हाईवे पर भैरव बाबा मंदिर के पास से गुजर रही थी।
इस दौरान सावन माह का सोमवार होने के कारण यातायात एक ही हाइवे की लेन से गुजारा जा रहा था। तभी सामने से आई साहिबाबाद डिपो की लखनऊ से दिल्ली जा रही जनरथ रोडवेज बस की निजी बस से सीधी भिड़ंत हो गई। दोनों बसों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हाइवे पर बसों की भिड़ंत देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त बसों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से मिलक सीएचसी भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी जोगिन्द्र सिंह, एसपी विद्यासागर मिश्रा, एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव समेत जिला व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्षतिग्रस्त बसों को हाइवे से हटवाते हुए यातायात सुचारू कराया गया। डीएम-एसपी अस्पताल पहुंचे और करीब 48 घायलों का हालचाल जाना।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में बस चालक समेत चार लोगों की मौत हुई है। जबकि 48 घायलों को मिल्क सीएचसी से जिला अस्पताल बेहतर इलाज के लिए पहुंचाया गया है। चिकित्सकों ने नौ गंभीर घायलों को बरेली हायर सेंटर रेफर किया है। वहीं बसों में सवार अन्य लोग, जो सामान्य रूप से चोटिल हुए हैं उन्हें अपने-अपने गंतव्य के लिए अन्य वाहनों से रवाना कर दिया गया। मृतकों की पहचान करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जिला व पुलिस प्रशासन जुट गया है।
टिप्पणियां