डीएम की अध्यक्षता में फरीदपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध एवं वास्तविक निस्तारण के दिए निर्देश
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की उपस्थिति में सोमवार को तहसील फरीदपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जहां जिलाधिकारी द्वारा जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध एवं वास्तविक निस्तारण के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम तहसील दिवस पर लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि एक हेल्प डेस्क लगाकर पात्रो के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाएं।सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिवक्ताओं ने बैकनिया रोड पर जलभराव की समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फरीदपुर को निर्देश दिये कि नाला निर्माण कराकर जलभराव की समस्या को दूर किया जाये। ग्राम दौलतपुर करैना में घटिया निर्माण कार्य, गुणवत्ता में कमी, विलंब की शिकायत आने पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा एई को जांच कर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी को ग्राम प्रधानों ने अवगत कराया कि हर घर जल योजना के अन्तर्गत ग्रामों में सड़कों व गलियों में पाइप लाइन डालकर खुली छोड़ दी गयी हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिये कि एनसीसी हेड को बुलाकर सम्बंधित गांव के ग्राम प्रधानों के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले जमीनी विवाद की शिकायतों पर निर्देश दिये गये कि ऐसे जमीनी प्रकरण जो विवादित व सिविल कोर्ट से संबंधित ना हो उन शिकायतों का संबंधित लेखपाल व राजस्व कर्मी द्वारा पैमाइश कराकर निस्तारण कराया जाये। सरकारी जमीनों पर यदि कहीं अवैध कब्जे हैं तो उनको तत्काल हटवाया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं तहसील परिसर में पीपल, बरगद तथा पाकड़ के पेड़ का पौधारोपण कर जनसामान्य से पर्यावरण के हित में अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डॉ विश्राम सिंह, डीडीओ दिनेश कुमार यादव, एसडीएम फरीदपुर अजय उपाध्याय, तहसीलदार फरीदपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि रहे।
टिप्पणियां