मोदी सरकार 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना चाहती है,-शशांक त्रिवेदी

गौरा मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

मोदी सरकार 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना चाहती है,-शशांक  त्रिवेदी

IMG-20231207-WA0073
प्रमाण पत्र सौंपते विधायक शशांक त्रिवेदी
विकासखंड पिसावां की ग्राम पंचायत गौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक महोली  शशांक त्रिवेदी के साथ ही क्षेत्र पंचायत प्रमुख पिसावां मिथिलेश सिंह यादव, प्रमुख महोली  भी उपस्थित थे। स्वागत के उपरांत प्रधानमंत्री  का रिकॉर्डेड संदेश ग्राम पंचायत में आए हुए आम जनमानस को सुनाया गया उसके साथ ही विकसित भारत के लिए अनेकों वीडियो एवं चलचित्रों का प्रदर्शन भी वैन के माध्यम से किया गया। इसके उपरांत  विधायक त्रिवेदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना चाहती है, उसमे आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। विधायक ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गैस चूल्हा तथा अन्य सामान भी दिया। प्राथमिक विद्यालय गौरा के बच्चों ने कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं स्वच्छता गीत गाया, उनकी प्रस्तुति से प्रसन्न होकर विधायक ने स्कूल के बच्चों को पुरस्कृत भी किया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत आवास, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं उज्ज्वला योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के द्वारा अपनी सफलता की कहानी सुनाई गई और उनके द्वारा अपनी सफलता में किए गए सकारात्मक योगदान के लिए सरकार को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। सतत कृषि गतिविधियों के अंतर्गत प्राकृतिक खेती, जैविक खाद, नैनो यूरिया, मृदा कार्ड पर प्रगतिशील कृषकों के साथ चर्चा की गई व उनके अनुभवों का लाभ लेते हुए आवश्यक जानकारियां दी गई। इसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से उर्वरकों एवम कीटनाशकों के छिड़काव का जीवंत प्रदर्शन किया गया। माननीय विधायक जी ने स्वयं ड्रोन के उपयोग की जानकारी ली तथा उसको उड़ाया भी। महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा धरती कहे पुकार के एवम स्वच्छता गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। एवम सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होकर उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं का अभिवादन किया गया। ग्राम पंचायत की उपलब्धियां का जश्न के अंतर्गत भूमि रिकॉर्ड का शत प्रतिशत डिजिटलीकरण, शतप्रतिशत ओ0डी0एफ0 की स्थिति एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत समस्त को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने की प्रगतिशील स्थितियों पर चर्चा की गई एवं ऑन स्पॉट सेवाओं के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने अपने समस्याओं को बताकर आवश्यक निदान प्राप्त किया।
ग्राम पंचायत इटौवा एवं गढ़ी विकास खण्ड मछरेहटा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग,सहकारिता विभाग इफको जल जीवन मिशन, राजस्व विभाग  शिक्षा विभाग पशुपालन विभाग आदि योजनाओं के स्टाल के माध्यम से सूचनाएं लोगों तक पहुँचायी गयी।
  मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री मती नीलम व बबिता के द्वारा शासन से प्राप्त आवास योजना से लाभान्वित होने के बारे में बताया गया कि उनका घर पहले कच्चा था बाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ प्राप्त होने पर पक्के मकान में निवास कर रहे है।एवं राजकुमार द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित होकर  योजना के बारे में बताया कि अब सब लोग घर पर ही शौच के लिए जाते है।
कृषि कैम्प के अन्तर्गत जैविक खेती के बारे में बताया गया, जिसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड के विषय में बताया गया एवं ड्रोन का प्रदर्शन किया गया एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गयी, व् पी एम किसान के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया व्  रमेश व सूरजपाल द्वारा बताया गया कि जो सम्मान निधि प्राप्त हो रही है उसका उपयोग खेती में खाद व बीज को खरीदने में सुगमता होती है श्री अन्य (मिलेट्स) की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी। किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा की गयी। पेंशन से सम्बन्धित लाभार्थियों की समस्या को सुना गया एवं विभिन्न पेंशनों के बारे में जानकारी दी गयी। समूह सखी के द्वारा बाताया गया कि विद्युत बिल जमा करने हेतु घर-घर जाकर विद्युत बिल जमा किया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा बताया गया कि विद्युत बिल जमा करने हेतु काफी सुविधा प्राप्त हो रही है। बैंक सखी द्वारा ग्राम पंचायत में ही धनराशि की जमा तथा निकासी का कार्य किया जा रहा है जिससे लोगों को बैंकों के चक्कर काटने नही पड़ते एवं काफी आसानी से धनराशि जमा तथा निकासी की जा रही है। पंचायत सहायक एवं आशा बहु के द्वारा आयुष्मान योजना के कार्ड बनाये जाने की जानकारी दी गयी।
इफको कंपनी की तरफ से आये कर्मचारी द्वारा नैनो यूरिया के महत्त्व व उपयोगिता के बारे में बताया साथ ही साथ कृषको को खेत पर जाकर ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव करके भी ग्रामवासियों को दिखाया गया और समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व अन्य संभंधित योजना के बारे में बताया गया व आवेदन भी प्राप्त किये गए। शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावकों से अपील की गयी कि बच्चों को समय से स्कूल में भेजे व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का वहीं पर शिविर कैम्प लगाया गया। पशुपालन विभाग द्वारा ग्रामीणों को पशुओं को ठण्ड से बचने के उपाय व रोगों के बचाव दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के उपाय भी बताये गये। 
उक्त कार्यक्रम का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी पिसावां प्रीति तिवारी और उनके सहयोग में रहे सहायक विकास अधिकारी कृषि एवं सहायक विकास अधिकारी आई0एस0बी0, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के कुशल नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में सहयोग हेतु पंचायत सचिव संजय कुमार, अमित चतुर्वेदी एवम संजय वर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आपूर्ति विभाग से उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम, कृषि रक्षा इकाई की टीम एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग किया गया। समस्त क्रियाकलापों के सफल सम्पादन के उपरांत माननीय विधायक श्री शशांक त्रिवेदी जी की अनुमति से विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन को अगली ग्राम पंचायत में प्रस्थान की अनुमति प्रदान करते हुए कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया।
आज विकास खंड बिसवां की ग्राम पंचायत पुरेना एवं मिडियासेमरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत कर हुआ। विभिन्न विभागों द्वारा अपने से संबंधित विभाग के स्टॉल लगाए गए, जैसे स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज, पशुपालन विभाग, पी0एम0 उज्जवला योजना, ग्रामीण विकास विभाग आदि विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संचालित केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैंप लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इसके उपरांत कृषि विभाग द्वारा पी0एम0 किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे किसानों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (कृषि)  से द्वारा आधुनिक कृषि एवं ऑर्गेनिक फार्मिंग के विषय में जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बतया गया। कार्यक्रम कार्यक्रम में ड्रोन द्वारा खेतों में नैनो यूरिया के छिड़काव के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विकासखंड से खण्ड विकास अधिकारी बिसवां, ए0डी0ओ0 बिसवां, ए0डी0ओ0 एग्रीकल्चर, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत एम0एल0सी0 अवनीश कुमार पटेल द्वारा विकास खण्ड सिधौली के ग्राम पंचायत हिम्मतनगर में लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी एवं ड्रोन को उड़ाकर देखा। 
परसेंडी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनारी एवं ग्राम पंचायत नर्साेही ग्राम पंचायत में भारत विकसित संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया सोनारीग्राम पंचायत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार त्रिवेदी जिला सहसंयोजक मीडिया भारतीय जनता पार्टी जनता सीतापुर रहे कार्यक्रम में महेंद्र तिवारी तहसीलदार सीतापुर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर कमोद कुमार ग्राम प्रधान ने किया तथा सभी अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज त्रिवेदी के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया पूर्ण प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा जो कार्य शुरू की गए थे वह पूर्ववर्ती सरकारों के विकास के रथ को रोक दिया गया था। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी जब देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो विकास के रथ को पुनः जारी रखते हुए आगे बढ़ने का काम भी किया है। हिंदुस्तान के अंदर किसान 70 प्रतिशत से अधिक लोग गांव में रहते हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के किसानों का ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से रू0 6000 देकर कार्य किया है, से ग्रामीण आजीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के माध्यम से नारी शक्ति को जागृत कर आप स्वावलंबी बनाने का भी काम नरेंद्र भाई मोदी जी ने किया है, जो आज प्रत्येक गांव में हजारों की संख्या में स्वयं सहायता समूह में नारी शक्ति का उत्थान हुआ है। उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गरीब कमजोर परिवार की कन्याओं को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए सामूहिक विवाह आयोजित कर सरकारी खर्चे पर विवाह करने का काम भी योगी सरकार के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में आए हुए महेंद्र कुमार तिवारी तहसीलदार सीतापुर विक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं जो आप तक पहुंच भी रही हैं तथा किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए हम सभी अधिकारी आपकी सेवा में लगे हुए हैं। किसी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो हमसे संपर्क कर समस्या का समाधान कर सकता है। कार्यक्रम में भारत गैस सर्विस शादीपुर के प्रबंधक बृजनंदन त्रिवेदी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा मुख्य अतिथि मनोज कुमार त्रिवेदी जिला सहसंयोजक मीडिया भारतीय जनता पार्टी सीतापुर एवं महेंद्र तिवारी तहसीलदार सीतापुर के द्वारा उज्ज्वला योजना में लाभान्वित लाभार्थी को गैस का कनेक्शन भी मुफ्त में प्रदान किया कार्यक्रम में लगभग 250 लोग शामिल हुए। दूसरी तरफ ग्राम पंचायत नर्साेही में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित विशाल जनसभा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार त्रिवेदी जिला सहसंयोजक मीडिया भारतीय जनता पार्टी सीतापुर राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी परसेंडी महेंद्र तिवारी तहसीलदार सीतापुर सदर का माल्यार्पण कर शरीफ गाजी ग्राम प्रधान नर्साेही के द्वारा किया गया इसके साथ ही मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम में मनोज कुमार त्रिवेदी जिला सहसंयोजक मीडिया भारतीय जनता पार्टी जनपद सीतापुर ने सभी लोगों का आभार एवं प्रणाम करते हुए अपनी बात को रखते हुए कहा कि आप सब लोग धन्यवाद के पात्र हैं जो भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम को राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी परसेडी संबोधित करते हुए कहा देश और प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है तथा शासन के द्वारा सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना शासन का परम कर्तव्य है एवं लक्ष्य है समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है। भारत देश को 2047 तक विकसित समृद्धि बनाते हुए देश को परम वैभव प्राप्त करना हम सब की जिम्मेदारी है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेंद्र कुमार तिवारी तहसीलदार सीतापुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा शासन के द्वारा अनेकों योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा ह किसी भी व्यक्ति सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा एवं चक मार्ग एवं किसी भी प्रकार की शासन से प्राप्त होने वाली योजनाओं से वंचित है तो आप ऑनलाइन करा कर उन योजनाओं का लाभ ले सकते है कार्यक्रम को मनोज कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत जावेद अख्तर सहायक विकास अधिकारी कृषि एवं कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों का आभार कमोद कुमार प्रधान सोनारी एवं शरीफ गाजी ग्राम प्रधान नर्सरी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग जल जीवन मिशन ग्रामीण आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह विभाग स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कार्यक्रम में नौशाद अली ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ममता मोर्य पंचायत सहायक नर्साेही मिथिलेश सिंह अमित पाल इंडियन गैस आशीष शर्मा राजस्व लेखपाल प्रशांत तिवारी कोऑर्डिनेटर जल जीवन मिशन धीरज वर्मा छविनाथ कृषि विभाग सुमन देवी आशा रानी देवी समूह सखी मंगल सिंह पत्रकार नेहा भारती पंचायत सहायक गीता गुप्ता प्रधानाध्यापक सोनारी प्रदीप कुमार रोजगार सेवक सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर