कांवड़ यात्राओं के मद्देनज़र पुलिस -प्रशासन हुआ सजग

धर्मगुरुओं व नागरिकों के साथ डीएम -एसएसपी की बैठक सम्पन्न 

कांवड़ यात्राओं के मद्देनज़र पुलिस -प्रशासन हुआ सजग

कावड़ यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं पर रखी जाए निगरानी बिजली अधिकारियों को व्यवस्था व बिजली चोरी रोकने को भी दिए निर्देश 

झांसी। श्रावण मास में धार्मिक आयोजनों और कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनज़र जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने श्रवण मास एवं कांवड़ यात्रा के अवसर पर धार्मिक गुरुओं एवं गणमान्य नागरिकों के साथ तैयारी समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही डीजे बजाया जाए। मोडिफाइड डीजे संचालन पर कार्यवाही सुनिश्चित है।
 
उन्होंने कांवड़यात्रा में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी रखे जाने एवं मन्दिरों भी सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस मौके पर जिले भर में  मुख्य शिव मंदिरों सिद्धेश्वर मन्दिर, मड़िया महादेव मंदिर एंव मऊरानीपुर में केदारेश्वर मन्दिर आदि में लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य मार्ग पर छुट्टा एवं बेसहारा गोवंशो को स्थायी गोशालाओं रखे जाना सुनिश्चित किया जाए।
 
किसी भी दशा में छुटा/बेसहारा पशु सड़को पर घूमते न दिखे। जिलाधिकारी ने चेताया कि कांवड़ यात्रा में विघ्न डालने वाले अराजक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से नजर रखी जाये और किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में आने वाले समस्त शिवालय एवं मंदिरों में नियमित पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करना सुनिश्चित करें ताकि सारी व्यवस्थाएं बेहतर रहें।
 
इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के एक्सईएन को निर्देशित किया कि भूमि पर रखे ट्रांसफार्मर, लटके हुए जर्जर तार और विद्युत से सम्बन्धित अन्य समस्या को त्वरित निस्तारण करें, जिससे निर्वाध विद्युत आपूर्ति की जा सके और कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो सके।
 
बैठक में आचार्य हरिओम पाठक, पण्डित वसंत गोलवलकर , पंडित राकेश पाठक, मुकेश अग्रवाल, सियाशरण चतुर्वेदी, विनोद अवस्थी, अतुल किल्पन एवं अनूप करौसिया सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार, सीओ सदर स्नेहा तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 
 
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर